12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्नी के साथ मुंबई में रह रही अपहृत सुषमा

पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के बसंतबाग नया टोला से 15 नवंबर को भगायी गयी नाबालिग सुषमा अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है. बहरहाल वह अपने प्रेमी सन्नी के साथ मुंबई में रह रही है. पुलिस लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई है. लेकिन सन्नी द्वारा लगातार मोबाइल नंबर बदले जाने की वजह से […]

पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के बसंतबाग नया टोला से 15 नवंबर को भगायी गयी नाबालिग सुषमा अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है. बहरहाल वह अपने प्रेमी सन्नी के साथ मुंबई में रह रही है. पुलिस लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान में जुटी हुई है. लेकिन सन्नी द्वारा लगातार मोबाइल नंबर बदले जाने की वजह से सन्नी और सुषमा का पता लगाने में पुलिस अब तक विफल रही है.
इसकी बड़ी वजह यह भी है कि सन्नी का पिता मो बबलू लंबे समय तक सदर थाना में बतौर प्राइवेट चालक काम कर चुका है. लिहाजा उसे पुलिसिया कार्रवाई और गतिविधि की जानकारी भी कमोबेश मालूम रहती है. इसका फायदा उठा कर सन्नी अब तक पुलिस को चकमा देने में सफल रहा है. 30 नवंबर को सुषमा ने अपने पड़ोस के एक व्यक्ति से मोबाइल पर अपने माता-पिता का हालचाल भी जाना, लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल नंबर 7366020191 स्वीच ऑफ बता रहा है. इस बीच पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है. सन्नी के सहयोगी रहे मन्नू को सदर पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है.
प्रभारी सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को सन्नी का सहयोगी मित्र मन्नू को पटना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. मन्नू बस स्टैंड में ग्रीसिंग मैकेनिक का काम कर रहा था.
पूछताछ पर उसने बताया कि वह एवं सन्नी 15 नवंबर को बसंतबाग से सुषमा को साथ लेकर पटना पहुंचा, जहां से वे सभी ट्रेन द्वारा मुंबई चले गये. दो दिन बाद वह सन्नी व सुषमा को छोड़ कर पटना चला आया, जबकि थानाध्यक्ष को पूर्व में फोन पर मन्नू ने बताया था कि वह सन्नी एवं सुषमा के साथ पटना रेलवे स्टेशन तक पूर्णिया से गया था. जहां सन्नी व सुषमा मुंबई चला गया और वह दिल्ली वापस लौट गया. गिरफ्तारी के बाद मन्नू ने अपना बयान बदल दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुषमा की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें