पूर्णिया : सदर अस्पताल के बर्न वार्ड के मरीज तड़प-तड़प कर इलाज कराने को बाध्य है. इस वार्ड में लगे तमाम वातानुकूलन मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं. इससे बर्न मरीज की जलन यहां आकर और भी बढ़ जाती है. एसी खराब रहने की स्थिति में मरीजों के जख्म सड़ जाते हैं, जिससे बदबू उठती है,जो आस पास के मरीजों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाता है. अस्पताल प्रबंधन वातानुकूलन मशीन ठीक कराने के दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे बर्न मरीजों की परेशानी हमेशा बरकरार रहती है.
Advertisement
बर्न वार्ड : यहां पहुंचते ही और बढ़ जाती है मरीज-परिजनों की जलन
पूर्णिया : सदर अस्पताल के बर्न वार्ड के मरीज तड़प-तड़प कर इलाज कराने को बाध्य है. इस वार्ड में लगे तमाम वातानुकूलन मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं. इससे बर्न मरीज की जलन यहां आकर और भी बढ़ जाती है. एसी खराब रहने की स्थिति में मरीजों के जख्म सड़ जाते हैं, जिससे […]
सभी एयर कंडीशन हैं खराब : बर्न वार्ड के भीतर कुल चार एयर कंडीशन मशीन लगायी गयी हैं. चारों मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं. जिससे यहां भरती होने वाले मरीजों को उपचार से लाभ मिलने के बजाय नुकसान ही उठाना पड़ता है. डॉक्टरों के अनुसार बर्न मरीजों को कम तापमान में रखने से उसके शरीर की जलन तो कम होता ही है, साथ ही घाव भी जल्दी भरते हैं. लेकिन यहां का एयर कंडीशन मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है. जिसे अस्पताल प्रबंधन ने कभी भी मरम्मत कराने की आवश्यकता ही महसूस नहीं की.
इससे यह बर्न वार्ड सिर्फ नाम का बर्न वार्ड रह गया है. कई मामलों में तो यहां चालीस प्रतिशत तक जलने वाले मरीजों को भी बाहर रेफर कर दिया जाता है.
जख्मों के सड़न की बदबू करती है परेशान : बर्न वार्ड में एयर कंडीशन खराब रहने के कारण सामान्य तापमान में मरीजों के जख्मों से सड़न पैदा होने लगता है. जिसकी बदबू पूरे वार्ड में फैल जाती है. इससे वार्ड के आस पास के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर भी मरीजों के पास जाने से कतराते हैं. बाहर से ही डॉक्टर मरीजों को बिना देखे ही दवा लिखकर चले जाते हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि इस वार्ड में सेवा देना किसी सजा से कमतर साबित नहीं होता. ऐसे माहौल में मरीजों के परिजन भी मरीज के पास रहने से कतराते हैं.
दे दिया गया है आदेश शीघ्र ही होगी मरम्मत
बर्न वार्ड के सभी एयर कंडीशन की मरम्मत कराने का आदेश दिया गया है. शीघ्र ही मरम्मत करा ली जायेगी.
डॉ सुशीला दास,उपाधीक्षक,सदर अस्पताल,पूर्णिया
एक अभियुक्त की िगरफ्तारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement