पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित आराम लॉज के सामने एक बाइक चोरी करते एक अपराधी रंगेहाथ पकड़ा गया. बाइक मालिक ने मौके पर उसे देख लिया और बाइक लेकर भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी और युवक की जम कर पिटाई की गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर उक्त युवक को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. युवक अपना नाम राहुल यादव और घर अररिया के मदनपुर बता रहा है. बाइक मालिक लाइन बाजार कुंडी पुल के मो जावेद ने बताया कि वह पेशे से कंपाउंडर हैं और एक रोगी को देखने बाइक से आराम लॉज आया था. ज्यों ही लॉज से बाहर निकल कर देखा कि उक्त युवक उसका बाइक लेकर फरार हो रहा है. जावेद द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.