Advertisement
देह व्यापार मंडी में खप रहे 500 व 1000 के नोट
यहां आनेवाले ग्राहक 250 और 300 रुपये के बदले 500 रुपये देने में भी नहीं हिचकिचाते हैं पूर्णिया : भारत सरकार द्वारा भले ही 500 व 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगा दी गयी हो और बैंकों द्वारा महज 04 हजार रुपये ही एक्सचेंज किये जा रहे हैं, लेकिन शहर की देहमंडी में 500 […]
यहां आनेवाले ग्राहक 250 और 300 रुपये के बदले 500 रुपये देने में भी नहीं हिचकिचाते हैं
पूर्णिया : भारत सरकार द्वारा भले ही 500 व 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी लगा दी गयी हो और बैंकों द्वारा महज 04 हजार रुपये ही एक्सचेंज किये जा रहे हैं, लेकिन शहर की देहमंडी में 500 व 1000 के नोट पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है. सरकार के स्तर पर इन नोटों पर पाबंदी लगने के बाद इन बड़े नोटों का प्रसार यहां आसानी और तेजी से हो रहा है. बताया जाता है कि देह मंडी में इस बाबत दलाल भी सक्रिय हो गये हैं.
यहां ग्राहकों को बताया जाता है कि 500 और 1000 के नोट भी स्वीकार किये जा रहे हैं. यहां आने वाले ग्राहक भी 250 और 300 रुपये के बदले 500 रुपये देने में नहीं हिचकिचाते हैं. इसके अलावा 1000 रुपये के बदले खुल्ले रुपये भी वापस किये जा रहे हैं. यह स्थिति घोषपाड़ा और लखनझड़ी के अलावा हरदा बाजार देह व्यापार मंडी में भी व्याप्त है. बताया जा रहा है कि देह मंडी की संचालिका कैली नाम की महिला ने 500 व 1000 के नोटों को बैंकों में एक्सचेंज के लिए कई गुर्गों को तैयार कर रखा है, जो दिन भर बैंकों का चक्कर काट कर 100-100 के नोट लाकर दे रहे हैं. एक ओर जहां ग्राहकों के नोट खपत हो रहे हैं, वहीं देह व्यापार से जुड़े लोग मालामाल भी हो रहे हैं. यह सिलसिला विगत तीन दिनों से जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement