पूर्णिया : निर्माण के आरंभ काल से ही सिक्स लेन निर्माण का कार्य विवादों के घेरे में रहा. कभी निर्माण कार्य की रफ्तार को लेकर तो कभी गुणवत्ता को लेकर हमेशा विवादों में घिरा रहा है. बताया जाता है कि अभी ही सड़कें कई जगह धस गयी है और उन जगहों पर एजेंसी द्वारा टेचिंग का कार्य भी किया गया है.
31 अगस्त को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सिक्स लेन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता का सवाल सुर्खियों में रहा था. बैठक में मौजूद अधिकांश सदस्यों ने गुणवत्ता के अभाव एवं रेलिंग का कार्य निम्न स्तर का होने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की थी.