10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में जदयू नेता की मौत

एनएच-106 पर बस-कार की टक्कर, चार लोग जख्मी राघोपुर के सिमराही परसरमा मोड़ के पास की घटना सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही परसरमा मोड़ के पास एनएच-106 पर सोमवार की सुबह कार-बस की टक्कर में कार पर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को […]

एनएच-106 पर बस-कार की टक्कर, चार लोग जख्मी

राघोपुर के सिमराही परसरमा मोड़ के पास की घटना
सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही परसरमा मोड़ के पास एनएच-106 पर सोमवार की सुबह कार-बस की टक्कर में कार पर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी अजेय कुमार मेहता को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक सह कार मालिक राजेश मेहता, अनीता देवी, अमन कुमार व राकेश कुमार मेहता को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये दरभंगा भेज दिया. वहीं मृतक अजेय मेहता के शव को अंतः परीक्षण के लिये सुपौल भेज दिया.
जदयू नेता को डॉक्टर से दिखाने ले जा रहे थे : सोमवार की सुबह मनसापुर करजाइन निवासी जदयू नेता अजय कुमार
हादसे में जदयू…
को बीमार हालात में डॉक्टर से दिखाने के लिये उनकी पत्नी बबिता देवी अपने भाई राजेश मेहता व अपने गांव के पड़ोसी अमन कुमार व राकेश कुमार मेहता को साथ कार से सिमराही आ रहे थे. इसी दौरान परसरमा मोड़ के पास विपरीत दिशा से सवारी लेकर आ रही बस से भिड़ंत हो गयी. इसमें कार पर सवार पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को स्थानीय लोगो ने सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने अजय कुमार को मृत घोषित कर अन्य चारों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये बाहर भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार व बस को अपने कब्जे में ले लिया. इधर सड़क दुर्घटना में अजय की मौत की खबर चारों तरफ फैलने ही देखते ही देखते सिमराही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगो ने चिकित्सक के सलाह पर जख्मी व्यक्ति को डीएमसीएच पहुंचाने के लिये एंबुलेन्स आदि लाने में अपना सराहनीय योगदान दिया. अस्पताल परिसर में पीड़ित को सहयोग करने में जदयू नेता वैद्यनाथ यादव की भूमिका सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें