हर हाल में बाढ़ पीड़ितों के बीच हो राहत वितरण
Advertisement
सीएम का पूिर्णया दौरा
हर हाल में बाढ़ पीड़ितों के बीच हो राहत वितरण सीएम का दौरा. पूिर्णया, किशनगंज व अररिया के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक भागलपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रविवार को शाम 05:35 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पहुंचे. हवाई अड्डा से निकलने के बाद […]
सीएम का दौरा. पूिर्णया, किशनगंज व अररिया के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
भागलपुर के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से रविवार को शाम 05:35 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पहुंचे. हवाई अड्डा से निकलने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे. सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाके की जानकारी ली तो पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की देर शाम स्थानीय परिसदन में पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज जिला में विगत दिनों आयी बाढ़ के उपरांत किये गिए आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने तीनों जिला के जिलाधिकारियों से किये गए आपदा राहत के बारे में जानकारी ली. पूर्णिया के जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि बायसी अनुमंडल में 1.86 लाख प्रभावित परिवारों को आपदा राहत की राशि आरटीजीएस के माध्यम से वितरित किया जाना है. अब तक एक लाख छह हजार परिवारों के बीच राशि वितरित किया जा चुकी है.
शेष पीड़ितों के बीच आगमी एक सप्ताह के अंदर जीआर का वितरण कर दिया जायेगा. डगरूआ प्रखंड के प्रभावित पंचायतों में भी सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के उपरांत जीआर वितरण किया जायेगा. जिले में लगभग 4100 कच्चा व पक्का मकान की क्षति का आकलन किया गया है. गृहक्षति अनुदान राशि शीघ्र ही वितरित की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने तीनों जिला को फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा भुगातान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही केला के फसल क्षति का भी आकलन कर मुआवजा भुगतान का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने सभी जिला को त्वरित रूप से क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबुल करने हेतु कार्रवाई करने को कहा.
उन्होंने अल्पवर्षा वाले क्षेत्रों में डीजल अनुदान वितरण का आदेश दिया. इससे पूर्व रविवार को मुख्यमंत्री भागलपुर जिला में बाढ़ तथा राहत की समीक्षा की. सोमवार को वे कटिहार जिला में राहत शिविरों का निरीक्षण एवं बाढ़ राहत की समीक्षा करेंगे. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ,
प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग ब्यास जी, प्रधान सचिव कृषि विभाग सुधीर कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त टी एन विंदेश्वरी, पुलिस महानिरीक्ष दरभंगा प्रक्षेत्र उमाशंकर सुधांशु, पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया उपेंद्र प्रसाद सिन्हा समेत तीनो जिला के डीएम, एसपी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement