पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका पर खनन पदाधिकारी द्वारा धमकी देने का आरोप अत्यंत दुखद है. खनन पदाधिकारी द्वारा दिये गये आवेदन को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि विधायक पर लगाये गये आरोप पूर्वाग्रह से प्रेरित है. उक्त बातें पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कही.
पूर्व सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों को संबंधित पदाधिकारियों से बात करना लाजिमी है. श्री सिंह ने आशा व्यक्त की है कि समय रहते सम्मानजनक स्थिति में मामले को समाप्त किया जाना चाहिए.