प्रबंधक की यूजर आइडी का प्रयोग करता था जेनेरेटर ऑपरेटर
Advertisement
प्रबंधक ने बैंक खाते के उड़ाये छह लाख रुपये
प्रबंधक की यूजर आइडी का प्रयोग करता था जेनेरेटर ऑपरेटर पूर्णिया : कसबा प्रखंड अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के गढ़बनैली शाखा में लाखों की राशि गबन का मामला सामने आया है. इसके बाद शाखा प्रबंधक राजकुमार मांझी व दो अन्य कर्मियों सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध कसबा थाना में कांड संख्या 67/16 दर्ज […]
पूर्णिया : कसबा प्रखंड अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के गढ़बनैली शाखा में लाखों की राशि गबन का मामला सामने आया है. इसके बाद शाखा प्रबंधक राजकुमार मांझी व दो अन्य कर्मियों सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध कसबा थाना में कांड संख्या 67/16 दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में प्रबंधक व कर्मियों पर बैंक के कार्यालय
यूबीजीबी शाखा प्रबंधक…
खाता से छह लाख रुपये के अवैध निकासी व गबन का आरोप लगाया गया है. साथ ही बैंक के जेनेरेटर ऑपरेटर सद्दाम हुसैन के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें सद्दाम पर शाखा प्रबंधक की यूजर आइडी और पासवर्ड को अवैध रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.
24 व 27 जून की जांच में हुआ खुलासा
बैंक के कार्यालय खाता में गड़बड़ी व राशि गबन का मामला 24 एवं 27 जून की जांच में सामने आया है. इसमें प्रथम दृष्टया छह लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. जबकि, सूत्रों की मानें तो बैंक के कार्यालय खाता के अलावा कुछ सरकारी व गैर सरकारी खातों से भी अवैध रूप से राशि की निकासी गयी है. इतना ही नहीं इन खातों से राशि निकासी के उपरांत राशि को मोटी ब्याज दर पर निजी लोगों को कर्ज उपलब्ध कराया गया है.
इससे प्रबंधक सहित बैंक कर्मियों ने गाढ़ी कमायी की है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह कमाई हजार या दो हजार में नहीं, बल्कि एक करोड़ के पार है. कमाई की गयी राशि को प्रबंधक द्वारा अपने सगे-संबंधी व रिश्तेदारों के खातों में नेफ्ट के माध्यम से हस्तगत कर दिया गया है. हालांकि बैंक अधिकारी अभी भी इससे साफ इनकार करते नजर आ रहे हैं.
निलंबित किये गये तीनों बैंक कर्मी
बैंक के कार्यालय खाता से अवैध निकासी और गबन मामले में बैंक की प्राथमिक जांच में प्रबंधक सहित तीन कर्मियों को दोषी पाया गया है. इसमें प्रबंधक राजकुमार मांझी के अलावा अधिकारी विनिता कुमारी व सहायक संजीव कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जेनेरेटर ऑपरेटर सद्दाम हुसैन को भी इसमें दोषी पाया गया है. प्रबंधक व कर्मियों पर यूजर आइडी और पासवर्ड की गोपनीयता भंग करने का भी आरोप है.
वहीं ऑपरेटर सद्दाम पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से शाखा प्रबंधक के यूजर आइडी और पासवर्ड का प्रयोग कर राशि की निकासी की है. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इस बाबत कसबा थाना को जारी पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक जांच में कर्मियों व ऑपरेटर द्वारा बरती गयी यह गड़बड़ी सामने आयी है. इसके अलावा पुलिस से पूरे मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की अपील की गयी है. इधर बैंक प्रबंधन द्वारा प्रबंधक सहित उक्त दोनों कर्मियों को भी तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
यूबीजीबी शाखा प्रबंधक व दो कर्मियों सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
प्राथमिक जांच में बैंक के कार्यालय खाता से छह लाख रुपये की अवैध निकासी और गबन का मामला सामने आया है. फिलहाल किसी ग्राहक के खाते में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. थाना को आवेदन देकर जांच व अग्रेतर कार्रवाई की अपील की गयी है. मामले में प्रबंधक सहित दो अन्य बैंक कर्मियों को निलंबित किया गया है.
पंकज कुमार ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक,
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पूर्णिया
हुई पूछताछ, तो खुलेंगे बड़े राज : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रबंधक के यूजर आइडी से कसबा बीडीओ, जीविका व जिला गव्य विकास पदाधिकारी के खातों से भी अवैध तरीके से राशि निकासी की गयी है. हालांकि कुछ अंतराल के बाद यह राशि पुन: खातों में ही डाल दी गयी, लेकिन इसमें हैरत की बात यह है कि निकासी के लिए न तो कोई चेक इस्तेमाल हुआ और न ही किसी पे-स्लीप का प्रयोग किया गया.
जाहिर है राशि बिना खाता संचालक के अनुमति के निकासी की गयी. सूत्र बताते हैं कि इस राशि को ब्याज पर लगा कर एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की गयी है. हालांकि यह आइडी जेनेरेटर ऑपरेटर सद्दाम को छोड़ मो सज्जाद नामक एक अन्य व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा था. सूत्र बताते हैं कि सज्जाद बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था, लेकिन मामला सामने आने के बाद वह गांव छोड़ कर फरार हो गया है. ऐसे में अगर आरोपी कर्मियों से पूछताछ की जाये तो कई बड़े राज का खुलासा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement