पूर्णिया : पूर्णिया कॉलेज परिसर में रविवार से आरंभ हुए पंचायत चुनाव मतगणना को लेकर प्रयोगिक परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. इसके तहत 29, 30 व 31 मई को आयोजित होने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब 06, 07 और 08 जून को होगी.
उक्त जानकारी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा बीके सिंह ने दी. बताया कि इतिहास विषय की मतबंध परीक्षा भी अब 06, 07 और 08 जून को होगी. गौरतलब है कि पूर्णिया कॉलेज परिसर में रविवार को चार प्रखंडों की मतगणना आरंभ की गयी है. जिसमें पूर्णिया पूर्व, केनगर, श्रीनगर व जलालगढ़ शामिल है.