परेशान बेटी और सिपाही की पत्नी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी से मिल कर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पूर्णिया : यह रिश्ते को तार-तार करने वाली और शर्मनाक सच्चाई है कि स्थानीय पुलिस केंद्र में तैनात एक सिपाही अपनी पुत्री को ही हवस का शिकार बनाना चाहता है. हैवानियत की हद तो तब हो गयी, जब बेटी द्वारा विरोध किये जाने पर उसकी जम कर पिटाई की गयी.
सिपाही इससे पूर्व भी दो बार बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करने की कोशिश कर चुका है. सिपाही का पूरा परिवार आरा में रहता है और सिपाही की वजह से पूरे परिवार का जीना दुभर हो गया है. परेशान बेटी और सिपाही की पत्नी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी से मिल कर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आरा से पहुंची सिपाही रवींद्र कुमार भारती की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि वे लोग पिपरहिया रोड आनंद नगर की रहने वाली है. पति रवींद्र घर का खर्च भी वहन नहीं करता है. इतना ही नहीं वह उसे पत्नी मानने से भी इनकार करता है. इस परिस्थिति में मंजू देवी प्राइवेट नौकरी कर बच्चों का लालन-पालन कर रही है.
पीड़िता ने रोते हुए बताया कि जब भी उनके पिता आरा आते हैं, उनके लिए आफत बन जाते हैं. बताया कि जब वह 08 वीं कक्षा में पढ़ती थी, तो पहली बार उसे हवश का शिकार बनाने की कोशिश की गयी थी. 24 अप्रैल को तीसरी बार कोशिश की गयी और विरोध करने पर पिटाई की गयी. भय की वजह से वे लोग विलंब से शिकायत के लिए पहुंची है.
कहते हैं एसपी
एसपी िनशांत कुमार तिवारी ने कहा कि सिपाही रवींद्र कुमार भारती के परिवार ने शिकायत की है. उस पर लगे आरोप के जांच के निर्देश दिये गये हैं. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.