19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के दूसरे दिन खुला खाता

नगर निगम चुनाव . शहर में गर्म हुआ सियासी पारा, दिन भर रही गहमा-गहमी निकाय चुनाव को लेकर शहर में सियासी पारा गर्म हो चला है. चुनावी प्रक्रिया के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन महज दो लोगों ने चुनावी पर्चा भरा. बुधवार को नामांकन करने वालों में वार्ड संख्या 31 से सुधा […]

नगर निगम चुनाव . शहर में गर्म हुआ सियासी पारा, दिन भर रही गहमा-गहमी

निकाय चुनाव को लेकर शहर में सियासी पारा गर्म हो चला है. चुनावी प्रक्रिया के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन महज दो लोगों ने चुनावी पर्चा भरा. बुधवार को नामांकन करने वालों में वार्ड संख्या 31 से सुधा देवी ने पर्चा भरा. वहीं दूसरा वार्ड संख्या 03 से बतौर प्रत्याशी आमोद कुमार सिंह ने पर्चा भरा. वहीं पर्चा भरने की तय समय सीमा 08 बजे के बाद निगम पहुंचने के कारण वार्ड संख्या 30 और अन्य दो वार्डों के प्रत्याशियों को वापस लौटना पड़ा.
पूर्णिया : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी नगर निगम में भारी भीड़ उमड़ी. चुनावी पर्चा भरने में संपत्ति के ब्योरा को शामिल करने के चुनाव आयोग के निर्देश से सबके पसीने छूट रहे हैं. एक तरफ बुधवार को दिन भर मंथन का दौर जारी रहा. वहीं दूसरी तरफ नामांकन की समय अवधि के बीच तीन दिनों की छुट्टी की खबर से सबके पसीने छूटते रहे.
अब तक 330 ने कटाये एनआर :
बुधवार तक 46 वार्डों के कुल 330 लोगों ने एनआर कटाया है. अभी तीन दिन बांकी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी दो दिनों में यह संख्या 400 के पार होगी. यानि 46 वार्डों में एक अनुमान के मुताबिक करीब 400 से अधिक प्रत्याशी मैदान में होंगे. ऐसे दो दिनों में जहां महज दो लोगों ने ही नामांकन किया है, वहीं आगामी तीन दिनों में करीब 400 लोगों का नामांकन निर्वाचन कार्यालय तय समय सीमा के अंदर होना संभव है. इसे लेकर भी चर्चा जोरों पर है. स्थिति चाहे जो हो, लेकिन यह तय है कि गुरूवार से नगर निगम में हलचल और तेज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें