17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच बना मंडी, दुर्घटना की आशंका

लापरवाही. अतिक्रमण मुक्त कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे अिधकारी पश्चिम चौक स्थित एनएच सड़क को अतिक्रमण कर सब्जी मंडी में तब्दील कर दिया गया है. दुकानों की वजह से जल निकासी एक समस्या बन गयी है. सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो जाता है. लिहाजा यहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी […]

लापरवाही. अतिक्रमण मुक्त कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे अिधकारी

पश्चिम चौक स्थित एनएच सड़क को अतिक्रमण कर सब्जी मंडी में तब्दील कर दिया गया है. दुकानों की वजह से जल निकासी एक समस्या बन गयी है. सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो जाता है. लिहाजा यहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
बायसी : पश्चिम चौक के एनएच 31 पर बारिश का पानी डेढ़ से दो फीट लग जाती है. जिससे वहां से हर गुजरने वाले वाहनों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
यहां पिछले वर्ष भी बारिश के पानी लग जाने से कोई न कोई ट्रक हादसा का शिकार होता था. गड्ढा में पानी जमा होने के कारण ट्रक ड्राइवर को अंदाजा नहीं लगता था और वह सीधे चले जाते थे जिससे ट्रक पलट जाता था, या फिर गुल्ला टूट जाता था. बुधवार को हुई तेज बारिश से भी अब दुर्घटना होने की आशंका और भी तेज हो गयी है.
जल जमाव का मुख्य कारण है सब्जी मंडी
एनएच के फुटपाथ वर्षों से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. इसी जगह वर्षों से सब्जी मंडी लगाया जा रहा है. फुटपाथ से सटे रेलिंग के आस पास आलू प्याज के कई थोक दुकानें लगायी जाती है. जिससे वर्षा का पानी फुटपाथ हो कर बाहर नहीं निकल पाता है. निकासी नहीं होने के कारण पानी बीच सड़क पर ही जमा हो जाता है.जिससे एनएच पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. किंतु इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान ही नहीं जाता है.
अधिकारियों की है मिलीभगत
एनएच वर्षों से अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहें हैं. जानकारों के अनुसार एनएच के फुटपाथ पर सब्जी मंडी का सजने के पीछे भी कई कारण है. इस सब्जी मंडी में एक ठेकेदार भी हैं,जो यहां के दुकानदारों से बट्टी वसूल कर विभागीय अधिकारियों की जेब भी भरा जाता है. जिससे यहां सब्जी मंडी वर्षों से गुलजार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें