लंबे समय से चल रहा था फुटपाथी दुकानदारों का संघर्ष
Advertisement
वेंडिंग जोन की मिलेगी सौगात
लंबे समय से चल रहा था फुटपाथी दुकानदारों का संघर्ष लंबे अरसे से जारी फुटपाथी दुकानदारों के संघर्ष को अब मुकाम िमल जायेगा. नगर िनगम ने फुटपाथी दुकानदारों को बसाने की िदशा में कवायद शुरू कर दी है. वेंिडंग जोन के तहत इन्हें बसया जायेगा. पूर्णिया : लंबे समय से फुटपाथी दुकानदारों को बसाने को […]
लंबे अरसे से जारी फुटपाथी दुकानदारों के संघर्ष को अब मुकाम िमल जायेगा. नगर िनगम ने फुटपाथी दुकानदारों को बसाने की िदशा में कवायद शुरू कर दी है. वेंिडंग जोन के तहत इन्हें बसया जायेगा.
पूर्णिया : लंबे समय से फुटपाथी दुकानदारों को बसाने को लेकर जारी संघर्ष को अब मुकाम मिलता नजर आने लगा है. हालांकि अभी भी इसमें कई पेच है लेकिन इस बार नगर निगम भी फुटपाथी दुकानदारों के सपने को हकीकत में तब्दील करने की कवायद में जुट गया है. शहर में फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन के तहत बसाने की मांग पिछले तकरीबन एक दशक से जारी है.
जिसे बीते वर्ष 2013-14 में गति मिली और यह आंदोलन नासवी संबद्ध फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले परवान चढ़ा. उसके बाद नगर निगम द्वारा शहर के नौ जगहों पर वेंडिग जोन के निर्माण को लेकर जगह चिह्नित कर सूची बना ली गयी है. जाहिर है कि फुटपाथी दुकानदारों के भी अब अच्छे दिन आने की उम्मीद बढ़ गयी है.
कई दुकानों के बंद पड़ जायेंगे शटर : गुलाबबाग में वेंडिंग जोन के लिए जिन स्थलों का चयन किया गया है, सूची में वर्तमान स्थल से 30 फीट पीछे जाने के बाद वेंडिंग जोन के निर्माण की रूपरेखा बनी है, ऐसे में उन जगहों पर पूर्व से खुले कई दुकानों के शटर बंद होने के आसार दिखने लगे हैं. ऐसे में इसमें कोई संदेह नहीं है कि वेंडिंग जोन के चिह्नित स्थल पर निर्माण के वक्त प्रशासन के पसीने छूटेंगे.
वैसे तो नगर निगम द्वारा जगह चिह्नित कर बकायदा वेंडिंग जोन की कवायद आरंभ हो गयी है. लेकिन फुटपाथी दुकानदारों की स्थिति यह है कि जिन जगहों को निगम द्वारा चिह्नित किया गया है वहां पहले से ही अतिक्रमण है. ऐसे में जब तक प्रशासन द्वारा उक्त स्थल को खाली करा कर उन्हें नहीं बसाया जाता है,
तब तक वेंडिंग जोन सरजमीं पर नहीं उतर पायेगा. शहर के कई जगहों पर जिन्हें निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाने हेतु चिह्नित किया गया है पहले से दुकानें मौजूद है. ऐसे में खास कर गुलाबबाग के मार्केटिंग गेट, राममोहनी चौक, लोहापट्टी चौक सहित शहर के भी कई जगहों पर वेंडिंग जोन के लिए जगह खाली कराना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement