जानकीनगर : रेल परिचालन का वर्षों से इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों द्वारा 28 अप्रैल को चक्का जाम आंदोलन के निर्णय को बहरहाल वापस ले लिया गया है. सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में स्थानीय लोगों के साथ रेल इंस्पेक्टर विद्यासागर पांडेय की बैठक हुई. जिसमें श्री पांडेय द्वारा स्थानीय लोगों को बताया गया कि मंगलवार और बुधवार को मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेल ट्रैक की सुरक्षा जांच की जायेगी. बताया कि रेल परिचालन होने से पहले यह अंतिम तकनीकी प्रक्रिया है. सीआरएस जांच पूरी होने के बाद शीघ्र ही रेल परिचालन भी आरंभ हो जायेगा.
उन्होंने स्थानीय लोगों से आंदोलन के निर्णय को वापस लेने की अपील की. गौरतलब है कि स्थानीय लोगों एवं रेल यात्रियों द्वारा रेल विभाग की उदासीनता से आजीज होकर बैठक किया था. बैठक में निर्णय लिया गया था कि अगर 28 अप्रैल तक रेल परिचालन आरंभ होने की घोषणा नहीं की गयी तो उसी दिन से चक्का जाम आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. जिसके तहत धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. लोगों का मानना था कि रेल प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिये जा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई सिफर है. रेल इंस्पेक्टर के अनुरोध पर आंदोलन की घोषणा को वापस ले लिया गया है. बैठक में अरविंद कुमार सिंह, मलय कुमार दास, किशोर दास, प्रेमशंकर भगत आदि उपस्थित थे.