उप ये गरमी. मौसम के तेवर तल्ख होते ही इलेक्ट्रॉनिक बाजार हुआ गर्म
Advertisement
कूलर,एसी व पंखे की बढ़ी िडमांड
उप ये गरमी. मौसम के तेवर तल्ख होते ही इलेक्ट्रॉनिक बाजार हुआ गर्म इस भीषण गरमी में इलेक्ट्रॉनिक बाजार गर्म है और इसके कारोबारियों के लिए यह गरमी राहत भरी साबित हो रही है. गरमी का आलम यह है कि हिट स्ट्रोक के डर से लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते वहीं एसी, कूलर […]
इस भीषण गरमी में इलेक्ट्रॉनिक बाजार गर्म है और इसके कारोबारियों के लिए यह गरमी राहत भरी साबित हो रही है. गरमी का आलम यह है कि हिट स्ट्रोक के डर से लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते वहीं एसी, कूलर एवं पंखा के बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है.
पूर्णिया : जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है और लोग गरमी से बेहाल हैं. वहीं दूसरी ओर इस भीषण गरमी में इलेक्ट्रॉनिक बाजार गर्म है और इसके कारोबारियों के लिए यह गरमी राहत भरी साबित हो रही है. गरमी का आलम यह है कि हिट स्ट्रोक के डर से लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाहते वहीं एसी, कूलर एवं पंखा के बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो पिछले कई वर्षों का बिक्री का रिकार्ड इस बार टूट सकता है.
बताया जाता है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बिक्री में दोगुना वृद्धि हुई है. हालांकि सीलिंग फैन, वाल फैन तथा स्टैंड फैन के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. लेकिन कूलर और एसी के दामों में तकरीबन 5 प्रतिशत का इजाफा के बावजूद खरीदारों की भीड़ बढ़ी है.
बाजार की डिमांड देख व्यापारियों में उत्साह : धनतेरस पर औधे मुंह गिरे बिक्री से हतोत्साहित दुकानदारों के चेहरों पर एक बार फिर चमक लौट आयी है. कारोबारी राजेश वैद्य, उत्पल दत्त,स्नेहाशीष कहते हैं कि बीते वर्ष एवं धनतेरस पर ठंडी रही बिक्री को देख मन में कोई उत्साह नहीं था. लेकिन जिस तरह बाजार में बिक्री बढ़ी है. कई नये कंपनियों के साथ लोकल माल भी बाजार में पहुंचने लगे हैं.
लेकिन खरीदारों में केवल ब्रांडेड सामानों की ही डिमांड ज्यादा है. बेतहाशा बढ़ी गरमी के कारण फ्रीज की बिक्री बढ़ी है. शहर से लेकर गांव के बाजारों में शीतल पेय बेचने वाले दुकानदार भी अपनी दुकानों के लिए फ्रीज और डीप फ्रीज खरीदने बाजार पहुंचने लगे हैं. बताया जाता है कि एसी, पंखा, कूलर के साथ फ्रीज की बिक्री भी बीते साल की तुलना में दोगुनी होने की संभावना बनी हुई है. कई लोगों ने बताया िक पंखा व कूलर की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.
50 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार
जैसे-जैसे गरमी परवान चढ़ रहा है, पंखा, एसी, कूलर की बिक्री भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है. कारोबारियों की मानें तो विगत वर्ष चार महीने के गरमी के सीजन में करीब 15 से 20 करोड का कारोबार हो पाया था. लेकिन इस बार खरीदारों की तादाद बढ़ी है. बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है. कारोबारी बताते हैं कि अगर ऐसा ही रहा तो इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार 50 करोड़ के आसपास पहुंच जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement