पूर्णिया : मद्य निषेध जागरूकता टी-20 क्रिकेट के सीनियर डीविजन मैच में रविवार को अधिवक्ता एकादश ने मीडिया एकादश पर 52 रनों से जीत दर्ज की. जीत के साथ ही अधिवक्ता एकादश ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिवक्ता एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 04 विकेट खो कर 154 रन बनाये. बल्लेबाज गौतम ने 74 व इरशाद आलम ने 45 रन बनाये.
मीडिया एकादश के गेंदबाज राजन ने 03 व नीतेश ने 01 विकेट हासिल किया. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया एकादश की टीम 12 ओवर में 09 विकेट खो कर 102 रन ही बना सकी. बल्लेबाज राजन ने 24, रवि ने 19 व अभय ने 14 रनों का योगदान दिया. अधिवक्ता एकादश के गेंदबाज दानीश ने 04 विकेट झटके. मैच के निर्णायक शिवाशीष चक्रवर्ती व विजय कुमार तथा स्कोरर जिया थे. मौके पर डीसीए सचिव हरिओम झा, नूर आलम, एसएस सिंह गुड्डू आदि मौजूद थे.