13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रीफ न्यूज / न्यूज अपडेट

ब्रीफ न्यूज / न्यूज अपडेट 1. शोक सभा का हुआ आयोजन पूर्णिया- पूर्व पार्षद मो नजरूल इसलाम के निधन पर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता महापौर कनीज रजा ने किया. स्व इसलाम की मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर […]

ब्रीफ न्यूज / न्यूज अपडेट 1. शोक सभा का हुआ आयोजन पूर्णिया- पूर्व पार्षद मो नजरूल इसलाम के निधन पर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता महापौर कनीज रजा ने किया. स्व इसलाम की मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी और दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को धैर्य रखने की कामना की गयी. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सैयद शहीद रजा, पूर्व पार्षद सुनील कुमार सिंह, पवन कुमार राय आदि उपस्थित थे. 2. 18 से भागवत सप्ताह का आयोजन पूर्णिया- श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नवरतन हाता में आयोजित किया गया है. इस मौके पर मुख्य कथावाचक के रूप में राजू ठाकुर एवं उनकी टीम मौजूद रहेगी. भागवत कथा के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. जिसमें अनुज कुमार चौधरी, अवधेश कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, अमित सिंह, ललित यादव, दिनेश सिंह, विमलेश यादव, बेचन यादव, नागेश्वर यादव, राजेश मंडल, गौतम चौधरी को शामिल किया गया है. 3. डीएम से सड़क के जीर्णोद्धार की मांग पूर्णिया: मझली चौक से कब्रिस्तान होते हुए सरस्वती नगर प्रधानटोला तक जानेवाली जर्जर सड़क की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सिंह एवं संजय कुमार द्वारा डीएम से मिल कर की गयी. सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि उक्त सड़क से वार्ड संख्या 3,4 एवं 15 की हजारों की आबादी जुड़ी हुई है. उक्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया. उस वक्त नगर निगम द्वारा सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया. लेकिन अब नगर आयुक्त के अनुसार उक्त सड़क नगर निगम के क्षेत्राधीन नहीं है. इसके अलावा वार्ड संख्या 5 में जनसुविधा का घोर अभाव है. डीएम से समस्या का निजात दिलाने की मांग की है. 4. 08 से 22 अप्रैल तक श्री राम महोत्सव पूर्णिया: मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा वर्मा कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद की बैठक मंगलवार की शाम आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार चौहान ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह मौजूद थे. बैठक में 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सभी गांव में श्री राम महोत्सव मनाने का निर्णय लेते हुए उसकी तैयारी पर विमर्श किया गया. महोत्सव के बाबत कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें लखराज प्रसाद यादव अध्यक्ष, प्रेमलाल मेहता और शिव कुमार चौहान उपाध्यक्ष, रमेश कुमार सिंह मंत्री, दिनेश राम सह मंत्री बनाये गये. जबकि बजरंग दल के संयोजक भगवान चौहान और सह संयोजक अरविंद मंडल तथा पूरण ऋषि बनाये गये. इस मौके पर मृत्युंजय प्रसाद सिंह, शंकर साह, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार, राजीव शर्मा, बहादुर मंडल आदि उपस्थित थे. 5. रैन बसेरा की सामग्री हुई गायब पूर्णिया: पूर्व वार्ड पार्षद अभिमन्यु कुमार मन्नु ने अनुमंडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी नगर निगम को पत्र लिख कर खीरू चौक, भट्ठा बाजार स्थित तोड़े गये रैन बसेरा के ईंट एवं छड़ के गायब होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. आवेदन में कहा गया है कि मलिया बाड़ी रोड पर तत्कालीन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अनुशंसा से रैन बसेरा का निर्माण हुआ था. उस रैन बसेरा को जर्जर होने की वजह से निगम द्वारा तोड़ा गया है. इस रैन बसेरा से निकले सभी ईंट तथा छड़ की ढुलाई निगम के ऑटो ट्रेलर से की गयी . लेकिन उसका भंडारण निगम में नहीं किया गया है. श्री मन्नु ने कहा है कि उक्त ईंट और छड़ का भंडारण कहां किया गया इसकी जांच होनी चाहिए. 6. निर्माण को लेकर आंदोलन का अल्टीमेटम पूर्णिया: वार्ड नं 21 के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंप कर वार्ड नं 21 मलिया बाड़ी रोड में खीरू चौक के पास शौचालय निर्माण पर ऐतराज जताया है. पत्र में कहा गया है कि जिस सड़क पर शौचालय का निर्माण होना है वह व्यस्ततम इलाका है. यहां शौचालय निर्माण होने से गंदगी और बदबू फैलेगी जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होगी. जबकि इसके बगल में जिला स्कूल रोड में स्थान खाली है, जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. उक्त स्थल पर शौचालय का निर्माण होने से असामाजिक तत्वों से भी छुटकारा मिल जायेगा. आवेदन में कहा गया है कि मलियाबाड़ी रोड में शौचालय निर्माण होने से आंदोलन उनकी विवशता होगी. आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में अभिमन्यु कुमार मन्नु, दिलीप कुमार सिंह, परमहंस गुप्ता, गुप्तेश्वर राय, धीरेंद्र प्रसाद सिंह आदि शामिल थे. 7. नाले की दुर्गंध से परेशानी पूर्णिया- मधुबनी टीओपी थाना के सामने स्थित नाले के दुर्गंध से लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है. उक्त नाले के निकट विम्सगंज विद्यालय है, जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. नाले की गंदगी व जलजमाव से वहां मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है. पूर्व वार्ड पार्षद रवींद्र नारायण सिंह ने नगर निगम के नगर आयुक्त से नाले की सफाई करवाने की मांग किया है. 8. सिपाही टोला से सूमो विक्टा की चोरी पूर्णिया- केहाट थाना क्षेत्र के सिपाही टोला स्थित बॉबी कुमार सिन्हा के घर के सामने खड़ी एक सूमो विक्टा वाहन की चोरी हो गयी. घटना सोमवार की देर रात घटी बतायी जा रही है. वाहन मालिक श्री सिन्हा ने बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे वे अपनी वाहन को घर के सामने खड़ा कर अंदर चले गये. मंगलवार की सुबह जब घर से बाहर निकले तो सूमो विक्टा वहां से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद जब वाहन नहीं मिला तो थाना में आवेदन देकर वाहन चोरी की सूचना दी गयी. वाहन का निबंधन संख्या(बीआर04/4001) बताया जाता है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. 10. आज से डिग्री पार्ट-03 की परीक्षापूर्णिया – बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार से डिग्री पार्ट -03 की परीक्षा आरंभ होगी. परीक्षा को लेकर पूर्णिया कॉलेज व महिला कॉलेज में परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्णिया कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा बीके सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 750 तथा द्वितीय पाली में करीब 300 बच्चों की परीक्षा आयोजित होगी. वही महिला कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा बीसी ठाकुर ने बताया कि प्रथम पाली में 450 तथा द्वितीय पाली में 415 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. महिला कॉलेज में तीन कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें एमजेएम कॉलेज कटिहार, जेपीएस कॉलेज फारबिसगंज व वायएनपी कॉलेज रानीगंज शामिल है. गुरुवार को प्रथम पाली में इतिहास व मनोविज्ञान तथा द्वितीय पाली में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व भाषा विषय की परीक्षा होगी.11. मध्यमा परीक्षा का समापन आजपूर्णिया – जिला स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित मध्यमा परीक्षा का समापन गुरुवार को होगा. गुरुवार को प्रथम पाली में सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक तथा द्वितीय पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. जिसमें संगीत, गृह विज्ञान, मैथिली, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य आदि शामिल हैं. इससे पूर्व बुधवार को आयोजित परीक्षा के दौरान कुल 44 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. दोनों पालियों में आवंटित 290 बच्चों में से कुल 22-22 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे, 268 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य नवल किशोर साह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें