बीवियों से परेशान पति ने फांसी लगा की आत्महत्या
Advertisement
दुखद. आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान था अविनाश
बीवियों से परेशान पति ने फांसी लगा की आत्महत्या शहर के शाहीवान हाता में शनिवार दोपहर दो बीबियों के पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक अविनाश ने पहली शादी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना स्थित फूलडोभी में की थी, जबकि अपनी दूसरी पत्नी के साथ वह अपने ससुराल में रह रहा था. […]
शहर के शाहीवान हाता में शनिवार दोपहर दो बीबियों के पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक अविनाश ने पहली शादी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना स्थित फूलडोभी में की थी, जबकि अपनी दूसरी पत्नी के साथ वह अपने ससुराल में रह रहा था. मामले को लेकर परिजनों ने अविनाश की मौत का कारण उसकी दोनों बीबियों को बताया है.
पूर्णिया : दो बीबी से परेशान पति ने अंतत: फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार के दोपहर शाहीवान हाता की है. मृतक अविनाश कुमार सिंह(35 वर्ष) अपनी दूसरी पत्नी रेणु राय के साथ ससुराल में रह रहा था. उसकी पहली शादी कटिहार जिला के कोढ़ा थाना स्थित फूलडोभी में अर्चना देवी से वर्ष 2008 में हुई थी.
पहली पत्नी से उसे दो बच्चे हुए. विवाह के तीन वर्ष बाद पत्नी से मृतक के संबंध बिगड़ने लगा और दोनों अलग-अलग रहने लगे. इस बीच अविनाश ने शाहीवान हाता स्थित रामवचन राय की पुत्री रेणु राय से 2012 में विवाह कर लिया और वहीं रहने लगा. अविनाश अपने पिता शशि सिंह व माता मीना देवी का इकलौता पुत्र था. उसके माता-पिता रामनगर में रहते थे. शशि सिंह के निधन के बाद मीना देवी रामनगर से ओली टोला आकर एक किराये के मकान में रहने लगी. उसने ओली टोला में मकान बनाने हेतु 03 कट्ठा जमीन भी खरीदी. मृतक अपनी दूसरी पत्नी के साथ शाहीवान टोला स्थित ससुराल के मकान में रह कर कोचिंग चलाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement