12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

हड़ताल में शामिल बैंक कर्मियों ने बताया कि हड़ताल के कारण 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को भी कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में शामिल कर्मी मुख्य रूप बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे थे. पूर्णिया : यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को […]

हड़ताल में शामिल बैंक कर्मियों ने बताया कि हड़ताल के कारण 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को भी कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में शामिल कर्मी मुख्य रूप बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे थे.

पूर्णिया : यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को जिला अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. इस मौके पर पूर्णिया क्षेत्रीय कार्यालय के अधीनस्थ सभी शाखाएं बंद रहीं. कर्मियों ने बैंक शाखा के समक्ष धरना दिया तथा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में नारे बुलंद किये. मुख्य धरना क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ. कर्मियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया और मांगों के समर्थन में नारे लगाये. हड़ताल में शामिल बैंक कर्मियों ने बताया कि हड़ताल के कारण 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है.
शुक्रवार को भी कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में शामिल कर्मी मुख्य रूप बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे थे. इसके अलावा मित्रा कमेटी की रिपोर्ट को खारिज करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, वेतन वृद्धि, पेंशन सुविधा, पार्ट टाइम कर्मियों की सेवा संपुष्टि आदि की मांग कर रहे थे. कर्मियों ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल रखा गया है. बावजूद मांगों पर विचार नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
इस मौके पर ज्ञान शंकर झा, अभिषेक कुमार सन्नी, रमण कुमार झा, रत्नेश्वर झा, मो रिजवान हैदर, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, मदन मोहन दूबे, अशोक कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मो सबाउद्दीन, उत्तम कुमार, संजय गुप्ता, रितेश कुमार सिन्हा, रोहित कुमार, संदीप कुमार, अरविंद राय, राकेश रमण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें