मंगलवार को सड़क निर्माण विवाद में हुई तेजाब से हमले की घटना में घायल तीन महादलितों का लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जहां दो की हालत गंभीर बतायी जाती है
Advertisement
तेजाब से जख्मी लोगों की स्थिति गंभीर
मंगलवार को सड़क निर्माण विवाद में हुई तेजाब से हमले की घटना में घायल तीन महादलितों का लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जहां दो की हालत गंभीर बतायी जाती है पूर्णिया : अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मंगलवार को सड़क निर्माण विवाद में […]
पूर्णिया : अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में मंगलवार को सड़क निर्माण विवाद में हुई तेजाब से हमले की घटना में घायल तीन महादलितों का लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जहां दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. गौरतलब है कि तेजाब हमले में बच्चे व महिलाओं समेत दस महादलित घायल हो गये थे.
जानकारी अनुसार तेजाब हमले में घायल आनंदी ऋषिदेव(50 वर्ष), दुलारी देवी (50 वर्ष) एवं गीता देवी (25 वर्ष) बहरहाल निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है. इसमें आनंदी ऋषिदेव की आंख बुरी तरह झुलस गयी है वहीं दुलारी देवी का चेहरा झुलसा हुआ है.
जबकि गीता देवी का पूरा पीठ जल चुका है. पीडि़तों ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा था. इस काम को स्थानीय दबंग सुरेंद्र ठाकुर द्वारा रोकने की कोशिश की गयी. इसका विरोध महादलित टोला के लोगों द्वारा किया गया. जिसके बाद श्री ठाकुर एवं अन्य द्वारा महादलितों पर तेजाब से हमला किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement