नहीं जल रहा है सरकारी अलाव: जिले में विगत तीन दिनों से सर्दी चरम पर है. गुरुवार और शुक्रवार को कोल्ड डे (अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से कम अथवा सामान्य से 05 डिग्री कम) भी रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 16 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहा.
लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी अलाव की व्यवस्था नदारद है. जिससे लोगों की परेशानी और भी अधिक बढ़ गयी है. गौरतलब है कि अधिकतम तापमान 20 डिग्री अथवा उससे कम रहने या न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस अथवा उससे कम रहने की स्थिति में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था करने का प्रावधान है. पूर्व में कुछ स्थानों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी थी.
24 जनवरी तक िजले के सभी स्कूल बंद
िजले में हो रहा आंगनबाड़ी का संचालन