आयोजनों के साथ मना खनकती खुशियों का खिलखिलाता पर्व मकर संक्रांति11111पूर्णिया. शुक्रवार को पौ फटते ही मकर संक्रांति का त्योहार परवान चढ़ने लगा. पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में नदी स्नान कर लोगों ने सूर्य को अर्घ्य समर्पित कर सूर्य नमस्कार किया और ऊं भास्कराय च निदमहे, तन्नो सूर्य प्रच्चेदयात के श्लोक के साथ लोगों ने खुशियों का खिलखिलाता पर्व मकर संक्रांति मनायी. जैसे ही उत्तरायण सूर्य की रोशनी जमीन पर पड़ी, तिल, गुड़ की भीनी सुगंध से वातावरण महक उठा. दान-पुण्य के साथ दही-चूड़ा, गुड़, तिलकुट का सेवन कर लोग एक दूसरे से मिले और खुशियों का इजहार किया. वहीं कई जगहों पर दही-चूड़ा, तिल, गुड़ का सामूहिक आयोजन किया गया. स्नान-दान का चलता रहा सिलसिलावैसे तो इस बार फिर खिचड़ी का पर्व गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन मनाया गया, लेकिन शुक्रवार को संक्रांति का पर्व सबाब पर दिखा. नदी घाटों पर स्नान, मंदिरों में पूजा-अर्चना के उपरांत लोगों ने गरीबों को दान-पुण्य कर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी. नदी स्नान, पूजा-पाठ का यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. सामाजिक संस्थाओं ने किया खिचड़ी भोजशहर के फोर्ड कंपनी चौक, मत्स्य विभाग के निकट तथा रजनी चौक पर युवा जागृति मंच की ओर से सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. इस आयोजन में धर्म की दूरियां मिटी और खिचड़ी के प्रसाद का स्वाद अमीर-गरीब सबने चखा. मत्स्य विभाग के नजदीक गंगैली मुखिया पप्पू यादव, संजीव कुमार, डब्लू दास, रजनी रंजन झा तथा रजनी चौक पर जागृति मंच के कार्तिक चौधरी, राणा सिंह, प्रशांत चौधरी सहित दर्जनों समाजसेवियों की ओर से सैकड़ों गरीबों को खिचड़ी खिलाया गया. भोज के साथ कंबल भी बंटामकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज के साथ-साथ गरीबों में चादर, कंबल एवं कपड़ा भी कई जगहों पर वितरण किया गया. खिचड़ी भोज को लेकर सर्वाधिक भीड़ गुलाबबाग के एनएच 57 स्थित सीमांचल मोटर्स के गोदाम पर दिखा. यहां सुबह से देर रात तक खिचड़ी भोज के साथ कंबल वितरण का सिलसिला जारी रहा. बताया जाता है कि यहां करीब 1500 गरीबों में कंबल वितरण किया गया. सांसद निवास पर हुआ महाभोज सांसद संतोष कुशवाहा के निवास पर संक्रांति महाभोज का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद एवं कसबा विधायक आफाक आलम, प्रखंड प्रमुख मो इरफान, सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव, अजीत भगत ने महाभोज में शामिल लोगों को चूड़ा-दही, गुड़, तिल का भोज कराया. इस दौरान शहर के बुद्धिजीवियों के साथ व्यवसायी भी शामिल थे. जिसमें मुख्यत: महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, सुरेंद्र विनायकिया, बहादुर यादव, पवन राय, भरत भगत सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. फोटो:- 15 पूर्णिया 10 से 12परिचय:- 10- सांसद व विधायक चूड़ा-दही व तिल परोसते हुए11- गरीबों में कंबल बांटते व्यवसायी 12- खिचड़ी भोज में शामिल लोग
आयोजनों के साथ मना खनकती खुशियों का खिलखिलाता पर्व मकर संक्रांति11111
आयोजनों के साथ मना खनकती खुशियों का खिलखिलाता पर्व मकर संक्रांति11111पूर्णिया. शुक्रवार को पौ फटते ही मकर संक्रांति का त्योहार परवान चढ़ने लगा. पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में नदी स्नान कर लोगों ने सूर्य को अर्घ्य समर्पित कर सूर्य नमस्कार किया और ऊं भास्कराय च निदमहे, तन्नो सूर्य प्रच्चेदयात के श्लोक के साथ लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement