टेंट में ली जायेगी परीक्षार्थियों की तलाशी : एसडीएम – मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर एसडीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश- कहा, कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाईबायसी. अनुमंडल कार्यालय में मैट्रिक एवं इंटर मीडिएट परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक एसडीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकता होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. एसडीएम ने बताय कि परीक्षा केंद्र का 500 मीटर का दायरा सील रहेगा और तीन घेरों में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की तलाशी के लिए द्वार के समीप टेंट के चार कमरे बनाये जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक महिला सहित तीन स्टेटिक दंडाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. एसडीएम ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी कर्मी को परिचय पत्र लगाना अनिवार्य होगा. कदाचार करने वाले परीक्षार्थी को पकड़े जाने पर अगले तीन वर्ष के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही उससे दो हजार रुपया जुर्माना भी लिया जायेगा. इसके अलावा केंद्र के वीक्षक व केंद्राधीक्षक सहित संलिप्त अभिभावक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के आधार पर होगी. परीक्षा आरंभ होने के कुछ देर पूर्व ही वीक्षकों को उनकी ड्यूटी का पता चल पायेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटो स्टेट एवं स्टेशनरी दुकानें बंद रखी जायेंगी. केंद्राधीक्षक को छोड़ किसी को भी मोबाइल फोन के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कदाचार करने वालों के विरुद्ध सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, बीइओ एवं बीडीओ को दिया. कहा कि परीक्षा आरंभ होने के दो घंटा पूर्व पुलिस एवं होमगार्ड के जवान परीक्षा केंद्र पहुंच जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती के बाबत उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. साथ ही केंद्राधीक्षक को परीक्षार्थियों के बैठने हेतु बेंच-डेस्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा की जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों की होगी. बैठक में डीसीएलआर मनोज कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी सहित अनुमंडल के बैसा, अमौर, डगरूआ एवं बायसी समेत चारों प्रखंड के बीडीओ, सीओ, बीइओ, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे. फोटो: 15 पूर्णिया 14परिचय-बैठक में उपस्थित एसडीएम एवं अन्य
BREAKING NEWS
टेंट में ली जायेगी परीक्षार्थियों की तलाशी : एसडीएम
टेंट में ली जायेगी परीक्षार्थियों की तलाशी : एसडीएम – मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर एसडीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश- कहा, कदाचार मुक्त परीक्षा प्रशासन की प्राथमिकी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाईबायसी. अनुमंडल कार्यालय में मैट्रिक एवं इंटर मीडिएट परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक एसडीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement