19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति कहीं आज, तो कहीं कल

मकर संक्रांति कहीं आज, तो कहीं कल प्रतिनिधि, पूर्णियाएक बार फिर मकर संक्रांति का त्योहार दो दिनों में बंट गया. कई जगहों पर गुरुवार को खिचड़ी भोज व कंबल वितरण कर लोगों ने मकर संक्रांति का त्योहार मनाया, वहीं बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को मकर संक्रांति मनाने की तैयारी में जुटे रहे. हालांकि पंचांग […]

मकर संक्रांति कहीं आज, तो कहीं कल प्रतिनिधि, पूर्णियाएक बार फिर मकर संक्रांति का त्योहार दो दिनों में बंट गया. कई जगहों पर गुरुवार को खिचड़ी भोज व कंबल वितरण कर लोगों ने मकर संक्रांति का त्योहार मनाया, वहीं बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को मकर संक्रांति मनाने की तैयारी में जुटे रहे. हालांकि पंचांग के अनुसार शुक्रवार को ही सूर्य उत्तरायण होगा और संक्रांति मनायी जायेगी, यह वेदाचार्यों ने स्पष्ट कर दिया था. बावजूद जिले के कई गांव के साथ-साथ शहर के कई हिस्से में गुरुवार को खिचड़ी भोज का आयोजन कर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. वैसे तो इस त्योहार को लेकर पिछले सप्ताह से बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी थी, लेकिन गुरुवार को भी बाजार में लोग तिलकुट और तिल से बने सामानों की खरीदारी करते दिखे. लोगों की अलग-अलग है रायमकर संक्रांति को लेकर लोगों की अलग-अलग सोच है. कुछ लोग वेद और पंचांग की तिथि को मान शुक्रवार को ही संक्रांति मनाने को लेकर प्रतिबद्ध थे. वहीं कुछ लोगों ने परंपराओं को ध्यान में रख कर गुरुवार अर्थात 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाया. वहीं अधिकांश लोग सूर्य की गति के अनुसार शुक्रवार को संक्रांति मनाने की तैयारी में जुटे रहे. हालांकि त्योहार को लेकर आस्था का आलम यह है कि दो दिन त्योहार मनाने में होने वाली खर्च को लोग आसानी से वहन कर लेते हैं, लेकिन किसी तरह का कोई संशय त्योहार मनाने की खुशियों के आड़े नहीं आने देना चाहते हैं. कई जगह हुआ खिचड़ी भोज, बंटा कंबलशहर के नवरतन हाता के निकट स्थानीय दुकानदारों द्वारा खिचड़ी महाभोज का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों गरीबों ने खिचड़ी का सेवन किया. वहीं वाथ कॉन्सेप्ट के मालिक दीपक अग्रवाल द्वारा महाभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर मकर संक्रांति मनाया गया. दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कोर्ट स्टेशन के पास कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल वितरण किया गया. बाजारों में खरीदारों की थी भीड़ शुक्रवार को संक्रांति मनाने वाले लोगों की भीड़ बाजारों में दिखी. गुरुवार को मधुबनी, खुश्कीबाग, गुलाबबाग तथा भट्ठा बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ दिन भर लगी रही. पंचांग के अनुसार संक्रांति मनाने वाले लोग बाजारों में तिल, गुड़, मूढी, दही, चूड़ा आदि की खरीदारी कर तैयारियों में जुटे रहे. आरएनसाह चौक, भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक, लखन चौक आदि जगह पर अस्थायी तिलकुट की दुकानें सजी हुई थी. वहीं लाई की भी अस्थायी दुकानें लगी, जहां जम कर खरीदारी हुई. दूध की दुकान पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ नजर आयी. फोटो:- 14 पूर्णिया 05 एवं 06परिचय:- 05- आरएनसाह चौक पर तिलकुट की सजी दुकान. 06- लाई खरीदते ग्राहक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें