अगलगी में दो घर सहित मवेशी जले बीकोठी. प्रखंड की सुखसेना पूर्व पंचायत स्थित पड़रिया संथाल टोला वार्ड नौ में रविवार रात लगभग 12 बजे आग लगने से दो घर सहित एक गाय तथा दो बकरी जल गये. बताया जाता है कि उस घर में एक पंपसेट भी रखा हुआ था, वह भी जल गया. घटना में लाखों की क्षति आंकी जा रही है. गृहस्वामी मसोमात यशोदा देवी ने बताया कि मवेशी के निकट लगाया गया अलाव से आग लगी है. उसने बताया कि गाय जर्सी नस्ल की थी, जो यशोदा के एक मात्र जीने का सहारा थी, वह भी जल गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. गौरतलब है कि बीकोठी प्रखंड में अग्निशामक यंत्र नहीं रहने के कारण आग लगने जैसे घटना में आम जनों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वर्षों से यहां के लोग अग्निशामक यंत्र की मांग कर रहे हैं. समाचार संप्रेषण तक पीडि़ता को कोई सहायता नहीं मिली थी. मौके पर सुखसेना पूर्व पंचायत के मुखिया नरेश मोहन मंडल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. फोटो: 28 पूर्णिया 16परिचय-अगलगी में जला सामान
अगलगी में दो घर सहित मवेशी जले
अगलगी में दो घर सहित मवेशी जले बीकोठी. प्रखंड की सुखसेना पूर्व पंचायत स्थित पड़रिया संथाल टोला वार्ड नौ में रविवार रात लगभग 12 बजे आग लगने से दो घर सहित एक गाय तथा दो बकरी जल गये. बताया जाता है कि उस घर में एक पंपसेट भी रखा हुआ था, वह भी जल गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement