स्कूलों में मनाया गया क्रिसमस, सांता के साथ झूमे बच्चे पूर्णिया. शहर के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बच्चे सांता क्लॉज के साथ फिल्मी गीतों पर खूब झूमे. साथ ही केक काट कर ईसामसीह का जन्मदिन मनाया. स्कूलों में बच्चियां परी व बच्चे सांता के परिधान में नजर आये. शहर के मधुबनी जयप्रकाश कॉलोनी स्थित बचपन प्ले स्कूल में जीसस क्राइस एवं माता मरियम की मूर्तियां सजायी गयी. स्कूली बच्चों ने प्रार्थना सभा में यीशु को नमन किया. निदेशक प्रमोद मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वातावरण शुद्ध और पवित्र होता है. साथ ही बच्चों का पढ़ाई के प्रति लगाव की बढ़ता है. उन्होंने यीशु के विचारों पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया. मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिका मौजूद थी. फोटो : 25 पूर्णिया 3परिचय : प्रार्थना सभा में मौजूद बच्चे—————————गुलाबबाग स्थित सेमरॉक प्ले स्केल में प्रभु यीशु के प्रार्थना के साथ क्रिसमस समारोह का आगाज हुआ. इसके उपरांत केक काट कर यीशु का जन्मदिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय परिसर को क्रिसमस ट्री व फुलों से सजाया गया था. स्कूली बच्चों ने मौके पर सांता क्लोज के साथ नृत्य में हिस्सा लिया. साथ ही एक दूसरे को गले मिल कर पर्व की बधाई दी. मौके पर विद्यालय के निदेशक ई संतोष कुमार द्वारा बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे. फोटो : 25 पूर्णिया 4परिचय : सांता के ड्रेस में स्कूली बच्चे—————————आवासीय आर्यन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच कैरम, चेस, जलेबी दौड़, हॉर्स दौड़, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सौरभ, मनीष, सुधांशु, ख्याति, शिवम, रिद्धिमा व साबीर ने प्रथम, पशुपति, दिलखुश, आयुषी, कृति, केशव, प्रत्युष, राज व आनंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सफल छात्रों को प्रधान निदेशक राकेश कुमार रौशन, संयुक्त निदेशक अरविंद शर्मा व प्राचार्य पद्मा द्वारा सम्मानित किया गया. फोटो : 25 पूर्णिया 5परिचय : कार्यक्रम में उपस्थित निदेशक व अन्य—————————साइन नगर स्थित माउंट जियोजन स्कूल में क्रिसमस के मौके पर दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य व नाटक की प्रस्तुति की. बच्चों के बीच फैशन शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘इंटरनेट युग में प्रभावित हो रही शिक्षा ‘ पर आधारित एकांकी की दर्शकों ने जम कर सराहना की. अन्य नृत्यों ने भी दर्शकों की तालियां बटोरी. मौके पर मुख्य अतिथि सहर सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बच्चों को शिक्षा के महत्व बताये तथा गुरु व अभिभावकों के सम्मान की सलाह दी. निदेशक जॉस डनियल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बच्चों की बेहतर शिक्षा अभिभावकों के लिए चुनौती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन इसके लिए भरसक प्रयास कर रहा है. उन्होंने ईसामसीह से जुड़ी जानकारियां साझा की. इस अवसर पर प्राचार्य रीना अलबर्ट, शिक्षक पीके झा, बीएन ठाकुर, जीतेंद्र, अन्नू, कविता, रूबी आदि मौजूद थे. फोटो : 25 पूर्णिया 6परिचय : नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं—————————जॉनी किड्स में क्रिसमस पर समारोहपूर्णिया त्र महबूब खां टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स स्कूल में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर स्कूल में क्रिसमस ट्री को विशेष रूप से सजाया गया. साथ ही स्कूली बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया. मौके पर केक काट कर ईसामसीह का जन्मदिवस मनाया गया. सांता क्लोज के वेश में बच्चों ने टॉफी व उपहार का वितरण किया. इसके अलावा छात्र आयुषी, कृष्णा, अंशुमन, पलास, ऋतिका, उर्वी, नासरिन, श्रेयांश, आराध्या, नाजिश, ऋषभ, तेजस, केशव, तानिया, सहज, गौरी, आदित्य आदि द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गयी. स्कूल के निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने ईसामसीह के व्यक्तित्व व विचारों पर प्रकाश डाला. कहा कि क्रिसमस सामाजिक एकता का प्रतिक है. यीशु का संदेश भी विश्व शांति की दिशा में काफी मदद कर सकता है. कहा कि भी धर्मों का सार एक है, केवल तरीके अलग-अलग हैं. मौके पर प्रधानाध्यापक अमरीन खान सहित शिक्षिका व अभिभावक मौजूद थे. फोटो : 25 पूर्णिया 7परिचय : परी व सांता के वेश में मौजूद बच्चे
BREAKING NEWS
स्कूलों में मनाया गया क्रिसमस, सांता के साथ झूमे बच्चे
स्कूलों में मनाया गया क्रिसमस, सांता के साथ झूमे बच्चे पूर्णिया. शहर के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बच्चे सांता क्लॉज के साथ फिल्मी गीतों पर खूब झूमे. साथ ही केक काट कर ईसामसीह का जन्मदिन मनाया. स्कूलों में बच्चियां परी व बच्चे सांता के परिधान में नजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement