23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाली के दौर से गुजर रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र

बदहाली के दौर से गुजर रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र डगरूआ. प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र बभनी की स्थिति बदहाल बनी हुई है. एक ओर जहां केंद्र पर दवाई नहीं मिलती है, वहीं केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी के रूप में एएनएम ड्यूटी से नदारद रहती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर शुरुआती […]

बदहाली के दौर से गुजर रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र डगरूआ. प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र बभनी की स्थिति बदहाल बनी हुई है. एक ओर जहां केंद्र पर दवाई नहीं मिलती है, वहीं केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी के रूप में एएनएम ड्यूटी से नदारद रहती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर शुरुआती दौर में विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवाइयों का वितरण समुचित तरीके से किया जाता था. मगर पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य उपकेंद्र के नये भवन में स्थानांतरण एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के बावजूद भी केंद्र की स्थिति दयनीय हो चुकी है. परिसर में गंदगी का अंबार बभनी स्वास्थ्य उपकेंद्र में पर्याप्त भूमि एवं परिसर उपलब्ध है. केंद्र गांव के बीचोबीच बना हुआ है. स्थानीय लोग बताते हैं कि ड्यूटी पर तैनात एएनएम यदा कदा ही केंद्र पर उपस्थित होती है. इसके कारण महीनों कमरे एवं परिसर के ताले बंद रहते हैं. सुचारु ढंग से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नहीं होने के कारण परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ग्रामीणों ने डीएम से की थी शिकायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डगरूआ के अधीन संचालित बभनी स्वास्थ्य उपकेंद्र में दवाई उपलब्ध न होने एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कार्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही को लेकर पूर्व में स्थानीय ग्रामीणों ने जिलापदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन भी दिया था. लेकिन महीनों बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्रामीण बताते हैं कि बभनी पंचायत स्थित स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के सबसे पुराने स्वास्थ्य केंद्र में से एक है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को देखते हुए अविलंब दवाई, स्वास्थ्य कर्मी के रूप में बहाल एएनएम एवं सप्ताह में दो दिन डॉक्टर को केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात करने की मांग की है. फोटो:- 25 पूर्णिया 11परिचय:- उप स्वास्थ्य केंद्र बभनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें