एसडीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी बायसी. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी का अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को दो बज कर 45 मिनट पर औचक निरीक्षण किया. उस वक्त विद्यालय बंद था. केवल कार्यालय में एक शिक्षक मोहम्मद अफजल उपस्थित थे. श्री अफजल ने बताया कि विद्यालय में कुल 8 शिक्षक हैं और एक सीआरसीसी है और बाद बाकी शिक्षक छुट्टी पर है. कुछ देर बाद एक और शिक्षक मोहम्मद मुसफर विद्यालय वापस आये. एसडीओ द्वारा पूछने पर बताया कि बैंक कार्य से बाहर गया था. विद्यालय में कोई समय तालिका नहीं थी. मध्याह्न भोजन संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया. श्री कुमार ने जब ग्रामीणों से स्कूल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन दोपहर में खाना खिलाने के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पढ़ाई के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है. एसडीएम श्री कुमार ने कमेटी बना कर विद्यालय के कामकाज की जांच कराने की बात कही. फोटो:- 22 पूर्णिया 32परिचय:- विद्यालय का निरीक्षण करते एसडीएम
एसडीएम ने किया वद्यिालय का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी
एसडीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी बायसी. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी का अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार को दो बज कर 45 मिनट पर औचक निरीक्षण किया. उस वक्त विद्यालय बंद था. केवल कार्यालय में एक शिक्षक मोहम्मद अफजल उपस्थित थे. श्री अफजल ने बताया कि विद्यालय में कुल 8 शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement