19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी चापाकल का हाल बेहाल, स्वच्छ पेयजल बना सपना

सरकारी चापाकल का हाल बेहाल, स्वच्छ पेयजल बना सपना -31, 799 चापाकल पीएचइडी की ओर से लगाये गये – अधिकांश चापाकल पड़ा है खराब -लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश -योजना में है लूट-खसोट की चर्चापूर्णिया. जिले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से करोड़ों की […]

सरकारी चापाकल का हाल बेहाल, स्वच्छ पेयजल बना सपना -31, 799 चापाकल पीएचइडी की ओर से लगाये गये – अधिकांश चापाकल पड़ा है खराब -लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश -योजना में है लूट-खसोट की चर्चापूर्णिया. जिले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से करोड़ों की लागत से 31,799 चापाकल लगाये गये हैं. लगाने के बाद कुछ महीने तक लोगों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध होता रहा लेकिन धीरे-धीरे यांत्रिक गड़बड़ी की वजह से लगाये गये चापाकल खराब होने लगे. ताजा हाल यह है कि इसमें से आधे से अधिक चापाकल खराब हो चुका है. जानकार बतलाते हैं कि देखभाल के अभाव में चापाकल बेकार साबित हो रहे हैं, जबकि इनमें मामूली गड़बड़ी है. इन चापाकलों के ठीक नहीं होने के कारण लोग आयरन युक्त पानी पीने को बाध्य है.वहीं दूसरी ओर प्रखंडों में चापाकल लगाने में मनमानी और धांधली की भी बातें चर्चा में है. चापाकल योजना में लूट खसोट की बातें भी उभर कर सामने आ रही है.बायसी अनुमंडल के बायसी,अमौर,बैसा,डगरुआ में इस योजना में मनमानी बरते जाने की चर्चा आम है. खास कर मुखिया और वार्ड सदस्यों की ओर से चापाकल वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती गयी. नतीजा यह है कि सामानुपातिक रूप से चापाकल का वितरण नहीं हो पाता है. इसलिए कहीं चापाकल का दर्शन होता है तो कहीं ढूंढ़ने से नहीं मिलता है. गौरतलब है कि बायसी के इलाके में पेयजल में अधिक मात्रा में आयरन पाया जाता है. आयरन का हाल यह है कि कपड़े से लेकर दांत और बरतन तक पीले हो जाते हैं. वहीं इस इलाके में बड़ी संख्या में लोग जल जनित रोग से पीडि़त होते हैं. जाहिर है सरकारी योजना अपने लक्ष्य से दूर है. इन प्रखंडों में लगे चापाकल——————-पूर्णिया —–2681डगरुआ—–2495धमदाहा—–2583भवानी पुर—2045रुपौली—–2666बी कोठी—-2599जलालगढ़—1366कसबा ——1759के.नगर—–2045श्रीनगर—–1157बायसी——1151अमौर——-2831 रौटा——–2157बनमनखी—-3464—————–कुल——-31791—————–टिप्पणी विभाग स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए चापाकल सहित कई महत्वकांक्षी योजना चला रही है.जहां जहां चापाकल खराब है, वहां शीघ्र मरम्मत करा ली जायेगी.परमानंद प्रसाद,कार्यपालक अभियंता,पीएचइडी,पूर्णियाफोटो: 22 पूर्णिया 8परिचय: चापाकल की प्रतीकात्मक तसवीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें