ट्रक व कार की टक्कर, एक घायल बायसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरब चौक के पास बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर हो गयी.घटना में कार सवार एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.जानकारी अनुसार कार (बीआर11यू/2956) पूर्णिया से दालकोला चेक पोस्ट की ओर जा रही थी.कार में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति सवार था.बायसी पूरब चौक के समीप दालकोला की ओर जा रही एक लंबी ट्राली ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में कार की उससे टक्कर हो गयी.घटना में कार का एक हिस्सा चकनाचूर हो गया.वही कार को बचाने के क्रम में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गयी और सड़क के दूसरी ओर चली गयी.गनीमत रही कि घटना के वक्त दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रही थी.जिस कारण बड़ा हादसा टल गया.
ट्रक व कार की टक्कर, एक घायल
ट्रक व कार की टक्कर, एक घायल बायसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरब चौक के पास बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर हो गयी.घटना में कार सवार एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.जानकारी अनुसार कार (बीआर11यू/2956) पूर्णिया से दालकोला चेक पोस्ट की ओर जा रही थी.कार में चालक के अलावा एक अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement