गणित ओलिंपियाड का आयोजन पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित बीबीएम हाइस्कूल में रविवार को गणित ओलिंपियाड का आयोजन किया गया. परीक्षा में लगभग 500 छात्र-छात्रा शामिल हुए और ओलिंपियाड की ओर से पूछे गये 75 प्रश्नों वाले सेट के उत्तर दिये. गणित ओलिंपियाड के लिए प्रश्नपत्र प्रतियोगी परीक्षा के आधुनिक पाठ्यक्रमों के आधार पर दिये गये थे. परीक्षा में शामिल अधिकांश छात्र 12 वीं कक्षा के थे. ओलिंपियाड के संयोजक आदित्य कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन मेरठ के नीलकंड ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की ओर से किया गया. इस प्रकार का आयोजन पूर्णिया के गणित के छात्रों के लिए नया प्रयोग है, जिसका उद्देश्य 12 वीं के वैसे छात्रों को उत्साहित करना है, जो तकनीकी शिक्षा के प्रति रूचि रखते हैं. बताया कि आने वाले दिनों में भी पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के जिलों में इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे. ताकि विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की रूचि बनी रहे. उन्होंने बताया कि ओलिंपियाड के की ओर से परीक्षा में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर संस्थान के नितिन वर्मा आदि मौजूद थे. फोटो:- 13 पूर्णिया 20परिचय:- परीक्षा में शामिल छात्र
गणित ओलिंपियाड का आयोजन
गणित ओलिंपियाड का आयोजन पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित बीबीएम हाइस्कूल में रविवार को गणित ओलिंपियाड का आयोजन किया गया. परीक्षा में लगभग 500 छात्र-छात्रा शामिल हुए और ओलिंपियाड की ओर से पूछे गये 75 प्रश्नों वाले सेट के उत्तर दिये. गणित ओलिंपियाड के लिए प्रश्नपत्र प्रतियोगी परीक्षा के आधुनिक पाठ्यक्रमों के आधार पर दिये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement