23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1927 वादों का निबटारा

पूर्णिया : व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1927 वादों का निबटारा शनिवार को किया गया. बैंक ऋण से संबंधी वादों का निष्पादन करते हुए 01 करोड़ 26 लाख 06 हजार 643 रुपये पर समझौता किया गया. वहीं ऋणधारियों से 39 लाख 95 हजार 878 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत में […]

पूर्णिया : व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1927 वादों का निबटारा शनिवार को किया गया. बैंक ऋण से संबंधी वादों का निष्पादन करते हुए 01 करोड़ 26 लाख 06 हजार 643 रुपये पर समझौता किया गया. वहीं ऋणधारियों से 39 लाख 95 हजार 878 रुपये की वसूली की गयी.

लोक अदालत में बैंक ऋण से संबंधित 271 वादों का निपटारा किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के निर्देशानुसार वादों के निष्पादन हेतु न्यायालय परिसर में 14 बेंचों की स्थापना की गयी थी.

बेंच 01 में वैवाहिक वाद, बेंच 02 में सदर क्षेत्र के एसबीआई के सभी शाखा के ऋण संबंधी वाद, बेंच 03 में एमएसीटी, एमभीआई, इंश्योरेंस, यूबीजीबी, इलाहाबाद बैंक, बेंच 04 में फौजदारी एवं दीवानी वाद, बेंच 05 में आयकर, बिक्रीकर, यूबीआई एवं बैंक ऑफ इंडिया के ऋण संबंधी वाद, बेंच 06 में बिजली, वन विभाग, आबकारी, नापतौल, लेबर एक्ट, एनआइ एक्ट एवं सीजेएम न्यायालय संबंधी वाद,
बेंच 07 में दीवानी एवं भूमि विवाद के अलावा रेलवे और दूरसंचार संबंधी वाद, बेंच 08 में सदर मुंसीफ एवं एडिशनल मुंसफ के दीवानी वाद, बेंच 09 में कंज्यूमर फोरम, लेबर कोर्ट, चाइल्ड लेबर, पानी बिल, मनरेगा एवं ट्रैफिक चलान वाद, बेंच 10 में एसडीजेएम व सब जज प्रथम के न्यायालय संबंधी वाद, बेंच 11 में डीसीएलआई एवं सीओ के दाखिल खारिज वाद, बेंच 12 में किशोर न्याय एवं दीवानी सुलहनीय वाद, बेंच 13 में सब जज पंचम के फौजदारी वाद एवं बेंच 14 में सब जज षष्टम के फौजदारी वादों का निष्पादन किया गया.
वादों के निष्पादन में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रथम परिमल कुमार मोहित, एडीजे अनिल कुमार झा, एडीजे तृतीय मो अजाजुद्दीन, एडीजे चतुर्थ सत्येंद्र रजक, एडीजे पंचम एचपी त्रिपाठी, सीजेएम अवधेश कुमार, सब जज द्वितीय शुभनंदन झा, सब जज चतुर्थ ब्रजेश कुमार पाठक, अवधेश कुमार, एसडीजेएम आनंद विश्वास दूबे,
सदर मुंसफ गौतम कुमार यादव, जेएम प्रथम मिथिलेश कुमार एवं पीके भारती शामिल थे. राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्य निष्पादन में विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक ईश्वर लाल साह, सुधाकर कुमार, राजकुमार सिंह, राजन कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक का सराहनीय सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें