नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसान निराश प्रतिनिधि, रूपौलीप्रखंड क्षेत्र में धान की सरकारी क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को स्थानीय बिचौलियों के हाथों धान बेचने की मजबूरी है. किसान गोपाल मिश्र गोपेश, मुखिया गजाधर मंडल, मुखिया रामजी महतो, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह एवं अखिलेश सिंह ने बताया कि एक तो इस वर्ष बरसा कम होने से धान की फसल का उत्पाद लगभग आधा रह गया है, वहीं दूसरी ओर सरकारी क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान रबी खेती की पूंजी के लिए स्थानीय बिचौलियों के हाथों 950 रुपये से 1000 रुपये क्विंटल तक धान बेचने को मजबूर हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने जल्द से जल्द सरकारी क्रय केंद्र खोलने की मांग की है. गौरतलब है कि सरकारी घोषणा अनुसार न केवल बाजार की तुलना में पैक्सों में धान की अधिक कीमत होगी, बल्कि अलग से बोनस भी दिया जायेगा. लेकिन जिस तरह क्रय केंद्र खुलने में लेट-लतीफी हो रही है, उससे किसानों में निराशा व्याप्त है.
नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसान निराश
नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसान निराश प्रतिनिधि, रूपौलीप्रखंड क्षेत्र में धान की सरकारी क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को स्थानीय बिचौलियों के हाथों धान बेचने की मजबूरी है. किसान गोपाल मिश्र गोपेश, मुखिया गजाधर मंडल, मुखिया रामजी महतो, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह एवं अखिलेश सिंह ने बताया कि एक तो इस वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement