प्रखंडों में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जलालगढ़प्रकाश का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. दीपावली को लेकर क्षेत्र में खुशियों का माहौल रहा. शाम होते ही दीपक के प्रकाश से क्षेत्र जगमगा उठा. घरों में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा सुख समृद्धि शांति के लिए किया गया. सभी एक दूसरे को दीपावली की बधाई देते नजर आये. वहीं परंपरा के अनुसार रिश्ते की मजबूत कड़ी का नजारा सामने आया. छोटे अपने बड़े का चरण स्पर्श कर दीपावली की खुशियां मनाया. लोगों ने अपने-अपने घरों में मिष्टान्न भोजन का आनंद उठाया. बाजार में युवाओं ने होजी खेल का आयोजन किया. जिसका लुत्फ खासकर युवकों ने उठाया. दीपावली को लेकर क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर मां काली की मूर्ति स्थापित कर पूजा शुरू हुआ. रेलवे गुमती चौक, कनखुदिया, महियारपुर, जलालगढ़, सीमा, करियात आदि मंदिरों में मां काली की मूर्ति स्थापित किया गया है. कई काली मंदिरों में भव्य पंडाल भी लगाया गया है. वहीं कई स्थानों पर नाट्य मंचन का भी आयोजन किया गया. क्षेत्र के कई मंदिरों में संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है. शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अकमल हुसैन सदल बल गश्त करते दिखे. फोटो:- 12 पूर्णिया 16परिचय:- मां काली की प्रतिमा श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर लोग सुबह से ही अपने-अपने घरों को रंग-रोगन से सजाने लगे थे. बच्चे, युवा, बूढ़े एवं महिलाओं में भी पर्व को श्रद्धापूर्वक मनाने का उत्साह था. एक ओर जहां बच्चों ने हाथ में फुलझड़ी, पटाखे चलाये वहीं महिलाओं ने अपने-अपने घरों को रंगोली एवं दीप जला कर सजाने में व्यस्त रही. इस बार दीपावली में मिट्टी के दिये से पूरा इलाका जगमग कर रहा था. देर रात तक लोग पटाखे की आवाज का भरपूर आनंद उठाया. मौके पर हुक्का-पाती फेरी गयी. लोग अपने हाथों में संठी लेकर उनमें आग लगा कर मां लक्ष्मी घर लौटे और दरिद्रा बाहर जाये कहते हुए मां लक्ष्मी की तथा गणेश भगवान की पूजा भी की. डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न काली मंदिरों में काली पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. क्षेत्र के बभनी, लालबालू, महलबाड़ी, कन्हरिया, चांपी, कोढैली, दनसार आदि काली मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से काली मां की पूजा अर्चना की. कई स्थानों पर नृत्य एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. बभनी स्थित काली मंदिर में करीब सौ वर्षों से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. गांव के बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखा गया. गांव में हर्ष का माहौल व्याप्त है. अमौर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न काली मंदिरों में काली पूजा धूमधाम से मनाये जा रहे हैं. मुख्य पूजा स्थलों में बेलगच्छी, अमौर काली मंदिर, पिपरा सिद्धेश्वरी मंदिर, विष्णुपुर काली मंदिर, मच्छट्टा, खरैया, इस्लामपुर, पोठिया, हलालपुर काली मंदिर आदि में धूमधाम से मां काली की पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं विष्णुपुर स्थित काली मंदिर के इतिहास के किंवदंति में कहा जाता है कि वर्षों से इस पंचायत के जितने भी महिला एवं पुरुष श्रद्धालु हैं, वे घर से बाहर प्रदेश में जहां भी रोजगार व कार्य करते हैं, पूजा के अवसर पर निश्चित रूप से अपने पैतृक गांव पहुंच आते हैं. स्थानीय तौर पर ऐसी धारना है कि साल में एक बार ही मां काली का श्रृंगार होता है. श्रृंगार में स्वर्ण आभूषण से प्रतिमा को सुसज्जित किया जाता है. पूजा समाप्ति के बाद सभी श्रृंगार कीमती सामग्री व आभूषण को सुरक्षित जगहों पर रख दिया जाता है. कोलकाता के मशहूर फ्लावर डेकोरेटर द्वारा पूजा स्थल एवं मंदिर को सजाया गया है. फोटो:- 12 पूर्णिया 17परिचय:- मां काली की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु
प्रखंडों में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रखंडों में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जलालगढ़प्रकाश का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. दीपावली को लेकर क्षेत्र में खुशियों का माहौल रहा. शाम होते ही दीपक के प्रकाश से क्षेत्र जगमगा उठा. घरों में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा सुख समृद्धि शांति के लिए किया गया. सभी एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement