अखलाक की मौत हत्या या आत्महत्या , रहस्य बरकरार कसबा. किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के छतरगाछ ओपी के पंचायत भवन में पुलिस अभिरक्षा में मृत युवक की मौत अब तक रहस्य बना हुआ है.अखलाक ने आत्महत्या की थी या फिर उसकी हत्या कर दी गयी,जैसे कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं.गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को छतरगाछ ओपी क्षेत्र स्थित एक पंचायत भवन में पुलिस अभिरक्षा में रखे युवक ने कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था.उसके बाद किशनगंज में खूब हंगामा हुआ था.युवक पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के टिकिया टोली निवासी मो नईम का पुत्र था.अखलाक ने किया था प्रेम विवाह इस संबंध में मृतक अखलाक के भाई सुभान अंसारी ने किशनगंज एसपी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में सुभान ने लिखित बयान में कहा कि भाई अखलाक उर्फ जुगनू पहले से गाजियाबाद में पेंट का कार्य करता था. उसी दौरान उसे एक युवती से प्रेम हो गया. परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उसे गाजियाबाद से घर आने की सलाह दी. गाजियाबाद से कार्य छोड़ अखलाक पटना आ गया. इसी दौरान किशनगंज कृषि कॉलेज में पेंट का काम मिल गया और वह किशनगंज के अर्राबाड़ी में काम करने लगा. इसी दौरान गाजियाबाद से लड़की अकेले ही किशनगंज अर्राबाड़ी आ पहुंची.युवती ने अखलाक संग शादी रचायी. इसी दौरान शुक्रवार की रात्रि दो बजे पुलिस वालों ने दोनों को उठा कर अर्राबाड़ी से थाना ले आया. पुलिस की पिटाई से हुई मौतमृतक के भाई सुभान के अनुसार थाना में पहले से मौजूद यूपी पुलिस तथा अर्राबाड़ी पुलिस और लड़की के दादा, चाचा, पिता ने मिल कर बेरहमी से अखलाक की पिटाई की. इस दौरान मृतक के नाक व मुंह से खून जाने लगा. तत्काल उसकी मृत्यु हो गयी.सुभान ने दावा किया है कि पुलिस व लड़की के परिजन ने साजिश रच कर अखलाक की हत्या की.
BREAKING NEWS
अखलाक की मौत हत्या या आत्महत्या , रहस्य बरकरार
अखलाक की मौत हत्या या आत्महत्या , रहस्य बरकरार कसबा. किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के छतरगाछ ओपी के पंचायत भवन में पुलिस अभिरक्षा में मृत युवक की मौत अब तक रहस्य बना हुआ है.अखलाक ने आत्महत्या की थी या फिर उसकी हत्या कर दी गयी,जैसे कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं.गौरतलब है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement