12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रजेश ऑटोमोबाइल: महद्रिंा वाहनों के खरीद पर भारी छूट

ब्रजेश ऑटोमोबाइल: महिंद्रा वाहनों के खरीद पर भारी छूट शॉपिंग फेस्टिवल—————-पूर्णियात्रदीपावली एवं धनतेरस के मौके पर ब्रजेश ऑटोमोबाइल में स्कॉर्पियों एस 02, एस 04 प्लस पर 18 हजार एवं स्कॉर्पियों एस 08 और एस 10 पर 15 हजार की छूट है. सभी मॉडलों पर 10 हजार तक की एक्सचेंज सुविधा है. जायलो डी 02 एवं […]

ब्रजेश ऑटोमोबाइल: महिंद्रा वाहनों के खरीद पर भारी छूट शॉपिंग फेस्टिवल—————-पूर्णियात्रदीपावली एवं धनतेरस के मौके पर ब्रजेश ऑटोमोबाइल में स्कॉर्पियों एस 02, एस 04 प्लस पर 18 हजार एवं स्कॉर्पियों एस 08 और एस 10 पर 15 हजार की छूट है. सभी मॉडलों पर 10 हजार तक की एक्सचेंज सुविधा है. जायलो डी 02 एवं 04 पर 08 हजार, जायलो एच 04, एच 08 एवं एच 09 पर 05 हजार की छूट है. सभी मॉडलों पर 25 हजार तक की एक्सचेंज सुविधा है तथा सभी मॉडलों पर 05 हजार की लोएल्टी सुविधा है. इसके अलावा एक्सयूवी के सभी मॉडल पर 15 हजार की एक्सचेंज सुविधा दी गयी है. वेरीटो वाइभ डी 02, डी 04 एवं डी 06 पर 03 हजार की छूट है. सभी मॉडलों पर 10 हजार की एक्सचेंज सुविधा एवं सभी मॉडलों पर 05 हजार की लाएल्टी सुविधा भी है. वेरीटी डी 02, डी 04 एवं डी 06 पर 04 हजार की छूट है. इसके सभी मॉडल पर 10 हजार की एक्सचेंज सुविधा तथा सभी मॉडलों पर 05 हजार की लोएल्टी सुविधा भी है. क्वांटो सी 02, सी 04, सी 06 एवं सी 08 पर 03 हजार की छूट है. सभी मॉडलों पर 10 हजार की एक्सचेंज सुविधा एवं सभी मॉडलों पर 05 हजार की लोएल्टी सुविधा है. जानकारी देते हुए ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिंद्रा की गाडि़यों की मांग मार्केट में बहुत है और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अत्यधिक बुकिंग हो रही है. ग्राहकों द्वारा गाडि़यों की मांग को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखा गया है. फोटो:- 02 पूर्णिया 41परिचय:- ब्रजेश ऑटोमोबाइल शो-रूम की तसवीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें