वीआइपी सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैठक पूर्णिया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने रविवार को पुलिस लाइन में पीएम के आगमन को लेकर की जाने वाली सुरक्षा-व्यवस्था एवं चुनाव प्रचार के लिए आने वाले दलों के स्टार प्रचारकों की सुरक्षा को लेकर बैठक की. इस बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं अवर निरीक्षक के अलावा बीएमपी के जवान और चुनाव कार्य के लिए आये पुलिस के जवान शामिल थे. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को पीएम की ड्यूटी एवं अन्य प्रचारकों के चुनाव प्रचार के दौरान चौकस रहने का निर्देश देते हुए इसे पूरी तत्परता के साथ दायित्व का निर्वहन करने की हिदायत दी. सभी जवानों को विधि-व्यवस्था की ड्यूटी भी गंभीरता के साथ करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी के द्वारा नहीं किया जाय, इसका पूरा तरह से ध्यान रखा जाय. इसके अलावा अति महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा में किन-किन बातों पर नजर रखी जाय, इसकी भी जानकारी दी गयी. हेलीपैड की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. फोटो:- 01 पूर्णिया 22परिचय:- पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी निशांत तिवारी.
वीआइपी सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैठक
वीआइपी सुरक्षा को लेकर एसपी ने की बैठक पूर्णिया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने रविवार को पुलिस लाइन में पीएम के आगमन को लेकर की जाने वाली सुरक्षा-व्यवस्था एवं चुनाव प्रचार के लिए आने वाले दलों के स्टार प्रचारकों की सुरक्षा को लेकर बैठक की. इस बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं अवर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement