मंडी में कारोबारियों के प्रतिष्ठान पहुंची आयकर टीम प्रतिनिधि, पूर्णियाव्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के दाल और तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पहुंच कर शुक्रवार को आयकर की टीम ने सर्वे आरंभ किया. आयकर की टीम के पहुंचने पर पूरे मंडी में हड़कंप मच गया. कई दुकानों के शटर नहीं खुले तो कइयों में देखते ही देखते ताले लटक गये. गौरतलब है कि गुलाबबाग मंडी में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा दाल पर भारत सरकार द्वारा बनाये गये कानून को लेकर सर्वे किया गया था. हालांकि गुरुवार को डीएम के साथ बैठक के बाद थोड़ी राहत मिली थी कि शुक्रवार को पटना और भागलपुर की संयुक्त आयकर अधिकारियों की टीम के द्वारा मंडी के आनंद ट्रेडिंग कंपनी व गृहस्थी भंडार में सर्वे किये जाने से दिन भर हड़कंप मचा रहा. आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर मंडी में जहां कई तरह की बातें होती रही वहीं कई दुकानें बंद खुल कर बंद हो गयी. दिन भर जहां मंडी में भगदड़ की स्थिति बनी रही. वहीं सर्वे में लगे आयकर अधिकारियों ने फिलहाल कुछ कहने से इनकार कर दिया. सिर्फ इतना बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर जांच-पड़ताल की जा रही है. इस दौरान आइटी अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इनकार करते हुए सर्वे कार्य पूरा होने के बाद ही कुछ बताने की बात कही. समाचार संकलन तक जहां सर्वे की कोई बात छन कर बाहर नहीं आयी थी, वहीं देर रात तक सर्वे जारी था. फोटो:- 30 पूर्णिया 19परिचय:- जांच करते आइटी अधिकारी.
BREAKING NEWS
मंडी में कारोबारियों के प्रतष्ठिान पहुंची आयकर टीम
मंडी में कारोबारियों के प्रतिष्ठान पहुंची आयकर टीम प्रतिनिधि, पूर्णियाव्यावसायिक मंडी गुलाबबाग के दाल और तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पहुंच कर शुक्रवार को आयकर की टीम ने सर्वे आरंभ किया. आयकर की टीम के पहुंचने पर पूरे मंडी में हड़कंप मच गया. कई दुकानों के शटर नहीं खुले तो कइयों में देखते ही देखते ताले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement