भय मुक्त समाज और जन सुविधा के लिए लड़ूंगा पूर्णिया. भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने गुरुवार को चुनावी क्षेत्र का दौरा किया. दलित, महादलित बस्तियों तथा कई गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं को भय मुक्त समाज के निर्माण तथा विकास के साथ लोगों की मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष करते रहने का भरोसा दिलाया. इस दौरान विजय खेमका ने कहा कि गांवों की खुशहाली, युवाओं के रोजगार, अपराध-भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए विकास की जरूरत है. विकास के रास्ते ही समाज व गांव का विकास होगा. उन्होंने कहा कि गांव एवं शहर के गरीबों तक आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची है. इसके लिए मैं सदैव लड़ता रहा हूं. इसबार गरीब, मजलूम, शोषित, दलित, पीडि़त, सबका समर्थन मिल रहा है. लोग भाजपा के विकास के साथ चलना चाहते हैं. मेरा जीवन आम जनता के लिए समर्पित है. श्री खेमका ने कहा कि वोट बड़ा कीमती है और जाति, धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव के भय मुक्त होकर मतदान करें और पूर्णिया के निर्माण में सहभागी बनें. फोटो:- 29 पूर्णिया 09परिचय:- लोगों से मिलते विजय खेमका
भय मुक्त समाज और जन सुविधा के लिए लड़ूंगा
भय मुक्त समाज और जन सुविधा के लिए लड़ूंगा पूर्णिया. भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने गुरुवार को चुनावी क्षेत्र का दौरा किया. दलित, महादलित बस्तियों तथा कई गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं को भय मुक्त समाज के निर्माण तथा विकास के साथ लोगों की मूलभूत सुविधा के लिए संघर्ष करते रहने का भरोसा दिलाया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement