बदलेगी पूर्णिया की दशा और दिशा पूर्णिया. जन प्रतिनिधियों ने समाज में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के बजाय बांटने में अधिक दिलचस्पी ली है. यही कारण है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो सका है. एक बार फिर जनता को जात-धर्म के नाम पर बांट कर प्रतिनिधित्व पाने का प्रयास चल रहा है, लेकिन जनता सजग हो चुकी है और ऐसे प्रयासों को सफल होने नहीं देगी. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जायेगा. श्री भोला ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले समाज का विकास नहीं कर सकते. उन्होंने गुलाबबाग, लाइन बाजार, गुंडा चौक, दरगाह कॉलोनी, मीरगंज कोठी, बंगाली टोला, हाजिरगंज आदि इलाकों का दौरा किया. इसके साथ ही मोलवीबाड़ी कब्रिस्तान में जनाजे में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की दशा और दिशा को बदलने के लिए समुचित प्रयास किये जायेंगे.फोटो : 28 पूर्णिया 25परिचय : जन संपर्क करते अरविंद कुमार भोला
बदलेगी पूर्णिया की दशा और दिशा
बदलेगी पूर्णिया की दशा और दिशा पूर्णिया. जन प्रतिनिधियों ने समाज में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के बजाय बांटने में अधिक दिलचस्पी ली है. यही कारण है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव नहीं हो सका है. एक बार फिर जनता को जात-धर्म के नाम पर बांट कर प्रतिनिधित्व पाने का प्रयास चल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement