12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबी हुई रेल यात्रियों की प्रतीक्षा सूची, यात्री हलकान

लंबी हुई रेल यात्रियों की प्रतीक्षा सूची, यात्री हलकान -प्रदेश से लौटने वालों के लिए मुसीबत बना वेटिंग -लंबी दूरी की गाड़ियों में 150 से 250 तक वेटिंग टिकट -नार्थ इस्ट, महानंदा, सीमांचल, अम्रपाली तथा राजधानी में भी टिकट वेटिंग लंबी -जिले के करीब एक लाख लोग त्योहारों पर लौटते हैं घर -चुनाव पूर्व लौटने […]

लंबी हुई रेल यात्रियों की प्रतीक्षा सूची, यात्री हलकान -प्रदेश से लौटने वालों के लिए मुसीबत बना वेटिंग -लंबी दूरी की गाड़ियों में 150 से 250 तक वेटिंग टिकट -नार्थ इस्ट, महानंदा, सीमांचल, अम्रपाली तथा राजधानी में भी टिकट वेटिंग लंबी -जिले के करीब एक लाख लोग त्योहारों पर लौटते हैं घर -चुनाव पूर्व लौटने वालों के लिए मुसीबत बना टिकट -बसों की कमी से बढ़ी रेलवे में भीड़

पूर्णिया : एक तो दीपावली और छठ जैसे पर्व ऊपर से चुनाव का महापर्व. परदेस में कमाने वालों का घर लौटने की उम्मीद भर से परिजनों के चेहरों पर मुस्कान छलक उठती है. त्योहारों के साथ चुनावी महापर्व मतदान को लेकर प्रदेशों में बसने व कमाने वाले लौटने को तैयार है, वहीं खुशियों के राह में रेल टिकटों का वेटिंग लिस्ट रोड़ा अटकाने लगा है.

गौरतलब है कि सीमांचल के लाखों लोग दीपावली व छठ के अवसर पर वापस अपने घर लौटते हैं. वहीं इस वर्ष चुनाव को लेकर खुशियां दोगुनी है. लेकिन इस उत्साह पर चुनावी असर भी बड़ा असरदार दिख रहा है. हालात यह है कि चुनाव को लेकर लंबी दूरी की बसें बस पड़ाव तथा सड़कों से गायब है वहीं रेल टिकटों में एसी से लेकर स्लीपर तक 10 नवंबर तक वेटिंग है.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार नार्थ इस्ट, सीमांचल, आम्रपाली, महानंदा तथा राजधानी जैसी गाड़ियों में लंबी प्रतीक्षा सूची घर वापसी के राह में रोड़ा अटका रहा है. रेलवे के अधिकारियों की माने तो दिल्ली, पंजाब से आने वाली गाड़ियों में वेटिंग 150 से 250 तक पहुंच गया है. बसों की कमी से बढ़ी रेलवे में भीड़ रेलवे के अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को लेकर उड़ीसा, रांची, पटना, बंगाल एवं अन्य प्रदेशों से आने वाली बसों की संख्या में कमी के कारण दिल्ली, पंजाब, पटना, असम, बंगाल, हरियाणा, लुधियाना, बैंगलुरू आदि जगहों से आने वाले लोगों की भीड़ रेलवे में बढ़ी है.

श्री सिंह ने बताया कि पिछले तकरीबन एक माह से लंबी दूरी की गाड़ियों में वेटिंग लगातार बढ़ रहा है. जो इस वर्ष यात्रियों के लिए परेशानी का कारण है. प्रतीक्षा सूची खुशियों पर भारी महीनों से प्रदेश में मजदूरी, रोजगार, पढ़ाई या फिर नौकरी करने वालों के घर लौटने की सूचना से हर्षित परिजनों की खुशियों पर टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट बेचैनी व उदासी का कारण बनता दिख रहा है.

वाहनों की यह कमी मतदान से वंचित होने का भी कारण बन सकता है. पर्व पर लाखों लोग लौटते हैं घर जानकारों की माने तो अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के तकरीबन एक लाख लोग दीपावली एवं छठ के मौके पर प्रदेश से घर लौटते हैं. इस वर्ष चुनाव भी साथ-साथ है, इसलिए चुनाव पूर्व घर लौटने वालों की भीड़ बढ़ी है. विडंबना यह है कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली रूट में चलने वाली गाड़ियों में वेटिंग दो सौ से ऊपर जाने के कारण प्रदेश से घर लौटने वालों के समक्ष संकट खड़ी हो गयी है.

अब तक स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से कटिहार एवं जोगबनी तक आने वाली किसी स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है. पूर्ववर्ती गाड़ियों में भी बोगियों की संख्या नहीं बढ़ाये जाने के कारण यात्रियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. रेलवे टिकट की लंबी लिस्ट को देखते हुए परिजनों, रिश्तेदारों से लेकर चुनावी बिसात पर वोट गिनने वालों के चेहरों की रौनक फीकी पड़ रही है. फोटो : 26 पूर्णिया 17परिचय : ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें