इस दीपावली महाकाली मोटर्स में ऑफरों की बरसात पूर्णिया. धनतेरस और दीपावली के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित महाकाली मोटर्स में ऑफरों की बरसात होगी. जानकारी देते हुए महाकाली मोटर्स के एमडी राजकुमार चौधरी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर जैनोन पिक-अप में 45 हजार रुपये की छूट दी गयी है. इसके अलावा दो साल का मेंटेनेंस भी फ्री होगा. ऑफर के अनुसार एक लाख रुपया लेकर आये और जैनोन पिक-अप अपने घर ले जाये. इसके अलावा 407 पिक-अप के सभी मॉडल पर दीपावली में 20 हजार रुपये की भारी छूट रखी गयी है, जबकि 709 के सभी मॉडल पर 40 हजार रुपये का आकर्षक छूट दिया जायेगा. निदेशक संजीत सुमन के अनुसार टाटा एस में धनतेरस धमाका के रूप में 95 फीसदी तक की फाइनांस सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जबकि इंश्योरेंस पर 18500 रुपये की छूट दी जायेगी. वहीं टाटा एस जीप में धनतेरस पर बंपर छूट की व्यवस्था है. इसके तहत 20 हजार रुपये की छूट मिलेगी. ऑटो चालकों के लिए अतिरिक्त दस हजार रुपये की छूट दी जायेगी. जबकि एक्सचेंज ऑफर में 20 हजार प्लस 20 हजार की छूट होगी. टाटा एस मेगा में 10750 रुपये की छूट और टाटा एस मालिकों के लिए अतिरिक्त 05 हजार रुपये की छूट होगी. वहीं बोलेरो मैक्सी ट्रक मालिकों को अतिरिक्त 10 हजार रुपये तक की छूट दी जायेगी. टाटा एस सुपर एस मिनी में धनतेरस धमाका के रूप में इंश्योरेंस फ्री है. जबकि चार चक्का कॉमर्शियल वाहनों के मालिक के लिए 10 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट होगी.
इस दीपावली महाकाली मोटर्स में ऑफरों की बरसात
इस दीपावली महाकाली मोटर्स में ऑफरों की बरसात पूर्णिया. धनतेरस और दीपावली के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित महाकाली मोटर्स में ऑफरों की बरसात होगी. जानकारी देते हुए महाकाली मोटर्स के एमडी राजकुमार चौधरी ने बताया कि धनतेरस के मौके पर जैनोन पिक-अप में 45 हजार रुपये की छूट दी गयी है. इसके अलावा दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement