01 नामांकन हुआ वापस, बरकरार हैं 134 प्रत्याशी पूर्णिया. जिले की सातों विधानसभा सीटों पर नाम वापसी की प्रक्रिया जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत 19 अक्तूबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. जबकि रविवार को नाम वापसी का कार्य नहीं होगा. अर्थात यह कि नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों को दो दिनों का समय दिया गया था. पहले दिन शनिवार को रूपौली विधानसभा सीट से एकमात्र प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 26 तथा पूर्णिया सदर विधानसभा से 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि कसबा में 17 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया है. वहीं बायसी में 12 व कसबा में 14 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया है. जबकि बनमनखी में 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा रूपौली में 23 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया है. जिसमें से एक ने नाम वापस लिया है. शनिवार को पूर्णिया के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व कसबा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर रवि राकेश अपने कार्यालय वेश्म में प्रत्याशियों का इंतजार करते देखे गये. लेकिन कोई भी प्रत्याशी नाम वापसी के लिए नहीं पहुंचा. लिहाजा अधिकारी निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों को निबटाने में व्यस्त रहे. सोमवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि निर्धारित है. धमदाहा प्रतिनिधि के अनुसाररूपौली विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार अजय कुमार सिंह ने शनिवार को अपना नाम वापस लिया. इसके बाद मैदान में कुल 22 उम्मीदवार शेष रह गये हैं. उन्होंने सामान्य प्रेक्षक कैलाश चंद्र जैन व निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो मुस्तकिम के समक्ष नामांकन वापस लिया. वहीं धमदाहा से अब तक किसी भी उम्मीदवार की ओर से नामांकन वापस नहीं लिया गया है, जिससे मैदान में कुल 26 प्रत्याशी अब भी बरकरार हैं. नाम वापसी के लिए प्रत्याशियों के नहीं पहुंचने के कारण निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम पवन कुमार मंडल निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों को निबटाने में व्यस्त रहे.
BREAKING NEWS
01 नामांकन हुआ वापस, बरकरार हैं 134 प्रत्याशी
01 नामांकन हुआ वापस, बरकरार हैं 134 प्रत्याशी पूर्णिया. जिले की सातों विधानसभा सीटों पर नाम वापसी की प्रक्रिया जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत 19 अक्तूबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. जबकि रविवार को नाम वापसी का कार्य नहीं होगा. अर्थात यह कि नाम वापसी के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement