पूर्णिया से 16 व कसबा से सात ने भरा परचा
पूर्णिया : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के छठे दिन बुधवार को पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं कसबा से सात प्रत्याशियों ने परचा भरा.
इसके बाद पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर अब तक कुल 29 नामांकन दाखिल किया जा चुके हैं. वहीं कसबा से नामांकन करने वालों की कुल संख्या 13 हो गयी है. बुधवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाजिर रसीद नहीं कटवाया गया. गौरतलब है कि गुरुवार को नाजिर रसीद कटवाने अथवा नामांकन दाखिल कराने की आखिरी तिथि निर्धारित है.
पूर्णिया से अब तक कुल 38 लोगों ने नाजिर रसीद कटवाया है, जबकि कसबा से रसीद कटवाने वालों की संख्या 17 है. पूर्णिया से 16 ने किया नामांकननिर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के समक्ष बुधवार को 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विजय खेमका ने नामांकन दाखिल किया. उनके साथ पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह मौजूद थे.
इस मौके पर श्री खेमका ने कहा कि पूर्णिया का सर्वांगीण विकास ही उनका लक्ष्य है और आजीवन वे इसके लिए प्रयासरत रहेंगे. इसके बाद जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने नामांकन दाखिल किया.
उन्होंने पूर्णिया के हक-हकूक के लिए लड़ने की बात कही. इसके अलावा इत्तिहाद-इ-मिल्लत काउंसिल प्रत्याशी विंदु प्रकाश झा, जनता दल राष्ट्रवादी प्रत्याशी मो गुलाम हुसैन,
शिवसेना प्रत्याशी अरुण कुमार, आइयूएमएल प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह, बीएसपी प्रत्याशी अशोक कुमार महतो तथा आम जनता पार्टी राष्ट्रवादी प्रत्याशी शेख अकबर अली ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं राजेश कुमार ठाकुर, रमा पाठक, राकेश कुमार, राम चरित्र यादव, मो असलम आजाद, आदित्य कुमार झा, राकेश कुमार सिंह, व उपेंद्र नाथ सागर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. कसबा से सात नामांकननिर्वाची पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष बुधवार को कसबा विधानसभा सीट पर 07 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा.
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रदीप दास, कांग्रेस प्रत्याशी मो आफाक आलम, शिवसेना प्रत्याशी बमबम साह तथा सीपीआइएमएल प्रत्याशी अफजल खां ने नामांकन दाखिल किया. वही दीपक कुमार चौहान, सदानंद यादव व शक्ति नाथ यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया.
सुरक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी व वीडियोग्राफर तैनात किये गये थे. 14 पूर्णिया 06 से 27 तकपरिचय :6 – उपेंद्र नाथ सागर7 – अशोक कुमार महतो8 – बमबम कुमार साह9 – सदानंद यादव10 – शेख अकबर अली12 – शक्ति नाथ यादव13 – रंजीत कुमार सिंह14 – मो आफाक आलम15 – राकेश सिंह16 – अरुण कुमार17 – आदित्य कुमार झा18 – दीपक कुमार चौहान19 – मो गुलाम हुसैन20 – विंदु प्रकाश झा21 – राम चरित्र यादव22 – अरविंद कुमार साह23 – प्रदीप दास24 – रमा पाठक25 – अफजल खां26 – विजय खेमका27 – राजेश ठाकुर-धमदाहा से आठ व रूपौली से नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकनधमदाहात्रधमदाहा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
सबसे पहले जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया. वहीं झारखंड मुक्ति मोरचा से तहमूल अंसारी उर्फ बुलबुल ने भी नामांकन दाखिल किया. सीपीआइएम के मिथिलेश कुमार सिंह और शिवसेना के विमल राय ने भी नामांकन दाखिल किया.
इसके अलावा बसपा प्रत्याशी के रूप में तरूण कुमार सिंह ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निरंजन कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह और बिंदेश्वरी शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया.
वहीं रूपौली विधानसभा क्षेत्र से राज्य की काबीना मंत्री जदयू प्रत्याशी बीमा भारती ने तथा पूर्व विधायक निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर जिला पार्षद सुनीता सिंह भी मौजूद थी.
जबकि नामांकन दाखिल करने वालों में जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी किरण सिंह निषाद भी शामिल थी. इसके अलावा सकलोपा के रौशन कुमार रवि और मिथिलांचल विकास मोरचा के बीरबल यादव ने भी नामांकन किया.
वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार जायसवाल, वासुदेव शर्मा, दीपक शर्मा, मनोरंजन कुमार मनु ने नामांकन दाखिल किया. 14 पूर्णिया 51 से 58परिचय :51 – दिलीप यादव52 – विकास राय53 – दीपक शर्मा54 – मिथिलेश कुमार सिंह55 – निरंजन कुशवाहा56 – सुशील सिंह57 – तहमुल मंसुर58 – विमल कुमार-बायसी में छह प्रत्याशी नामांकन दाखिल कियाबायसीत्र विधानसभा चुनाव बायसी क्षेत्र के लिए बुधवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.
अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील कुमार के समक्ष परचा भरा गया. जिनमें राजद प्रत्याशी हाजी अब्दुस सुबहान, जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक सैयद रूकनुद्दीन, इत्तेहादे-मिल्लत-कौंसिल के प्रत्याशी रिजवान अहमद नूरी, गरीब जनता दल सेक्युलर प्रत्याशी प्रभात रंजन कुमार ज्योति ने परचा भरा.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनोद कुमार यादव, खुर्शीद आलम दुर्रानी ने नामांकन दाखिल किया. मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. फोटो: 22 पूर्णिया 38 से 43परिचय :38-अब्दुस सुबहान 39-खुर्शीद आलम दुर्रानी 40- प्रभात रंजन ज्योति 41-रिजवान अहमद नूरी 42-रूकनुद्दीन 43-विनोद कुमार यादव -अमौर में छह प्रत्याशियों ने भरा परचाअमौर.
विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को अमौर विधानसभा क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालों में लोकदल पार्टी प्रत्याशी प्रेमनाथ प्रसाद भगत, शिवसेना प्रत्याशी अनिमा दास तथा बसपा प्रत्याशी नसीम अख्तर शामिल हैं. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रज्जाक उर्फ काला बाबा, मोहसीन एवं एकलाख ने भी परचा दाखिल किया.
59 -अब्दुल रज्जाक60- एकलाख61 -अनीमा दास62 – मोहसीन63 – नसीम अख्तर64 – प्रेमनाथ प्रसाद भगत—बनमनखी से छह ने किया नामांकन, आठ ने कटाया एनआर बनमनखीत्रविधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के लिए 06 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. वही 08 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि, अंगिका समाज पार्टी प्रत्याशी जय किशोर पासवान, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र रजक, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी प्रत्याशी राजकुमार राय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रामदेव ऋषि एवं पूर्व विधायक देव नारायण रजक ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन परचा दाखिल किया.
वही राजेश पासवान, अशोक कुमार भारती तथा पृथ्वी ऋषि द्वारा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नाजिर रसीद कटवाया गया.14 पूर्णिया 65 से 69परिचय :65 – कृष्णदेव ऋषि66 – राजकुमार राज67 – रामदेव ऋषि68 – जय किशोर 69 – देव नारायण राजक