अमरनाथ ने बोले बगावती बोल पूर्णिया. चुनावी प्रक्रिया ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही है, सभी पार्टियों में बगावती बोल भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बार पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस की ओर से पूर्णिया और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के चयन पर नाराजगी जाहिर की है. श्री तिवारी ने कहा है कि वे गत लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी थे, बावजूद उनकी कोई राय नहीं ली गयी. उन्होंने कहा कि जब वे लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष जो अभी उम्मीदवार हैं, उन्होंने बीजेपी की मदद में काम किया था. इसकी शिकायत आला कमान से भी की गयी थी. उन्होंने कहा है कि पार्टी की नीतियों के कारण ही बनमनखी में पुराने कार्यकर्ता रामदेव ऋषिदेव को पार्टी छोड़ कर एनसीपी का दामन थामना पड़ा. कहा है कि विगत 10 वर्षों में पार्टी केवल अखबार तक सिमट कर रह गयी है और दिनों दिन कमजोर हो रही है. फोटो:- 07 पूर्णिया 13परिचय:- अमरनाथ तिवारी
अमरनाथ ने बोले बगावती बोल
अमरनाथ ने बोले बगावती बोल पूर्णिया. चुनावी प्रक्रिया ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही है, सभी पार्टियों में बगावती बोल भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बार पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस की ओर से पूर्णिया और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के चयन पर नाराजगी जाहिर की है. श्री तिवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement