12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू किसानों ने किया सड़क जाम

केनगर: चक्रवाती फैलिन तूफान के कारण मूसलाधार बारिश से तबाह हुए आलू किसानों ने कृत्यानंद नगर प्रखंड अंतर्गत गोकुलपुर चौक पर पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को जाम कर दिया और सरकार से मुआवजे की मांग की. गोकुलपुर के किसान शिव शंकर मेहता एवं विजय मेहता ने बताया कि पंचायत में तकरीबन 2130 एकड़ में आलू का […]

केनगर: चक्रवाती फैलिन तूफान के कारण मूसलाधार बारिश से तबाह हुए आलू किसानों ने कृत्यानंद नगर प्रखंड अंतर्गत गोकुलपुर चौक पर पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को जाम कर दिया और सरकार से मुआवजे की मांग की. गोकुलपुर के किसान शिव शंकर मेहता एवं विजय मेहता ने बताया कि पंचायत में तकरीबन 2130 एकड़ में आलू का फसल लगाया गया था जो बरसात के पानी में डूब कर बरबाद हो गया. उन्होंने बताया कि करीब 100 एकड़ अगात धान का फसल भी पूरी तरह नष्ट हो गया है. मंगलवार दिन के ग्यारह बजे से सड़क जाम किया गया और केनगर थाना पुलिस, बीडीओ चंद्र किशोर सिंह एवं सीओ भगवान सिंह की पहल से अपराह्न् 3.30 बजे जाम हटवाया गया. बीडीओ व सीओ ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया और हल्का कर्मचारियों से स्थल निरीक्षण करने को कहा. गौरतलब है कि गोकुलपुर में व्यापक पैमाने पर आलू की खेती होती है.

कहां हुआ फसल बरबाद

काझा पंचायत के किसान रवींद्र यादव एवं अजय कुमार ने बताया कि पंचायत के बनियापट्टी गांव में आठ सौ एकड़, मांझी टोल में 100 एकड़ एवं काझा बिसनपुर में 150 एकड़ में लगे आलू फसल बरबाद हो गयी. गणोशपुर के किसान अनवार आलम, जगदीश पासवान ने बताया कि पंचायत में करीब 200 एकड़ आलू व 250 एकड़ धान की फसल बरबाद हुई है. बिठनौली पश्चिम के किसान कारे यादव व रवींद्र महतो ने बताया कि पंचायत में दो सौ एकड़ आलू व 150 एकड़ धान जलमगA हो गया. पोठिया रामपुर के किसान दयानंद मंडल व मो रज्जी ने बताया कि पंचायत में 150 एकड़ आलू एवं एक सौ एकड़ धान पानी में डूब गया.

जगनी के मुखिया विंदेश्वरी प्रसाद मेहता ने बताया कि पंचायत में तीन सौ एकड़ आलू व 150 एकड़ धान जलमगA हो गया. कोहवरा के किसान संजय सिंह ने बताया कि पंचायत में करीब 150 एकड़ आलू व 250 एकड़ धान फसल नष्ट हो गया. झुन्नी इस्तम्बरार के पैक्स अध्यक्ष अलीमउद्दीन ने बताया कि क्षेत्र में करीब दो सौ एकड़ धान पानी में डूब गया. बेलारिकाबगंज के समिति सदस्य शक्तिनाथ यादव एवं बिहार किसान मजदूर संघ के संस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद मेहता ने बताया कि पंचायत में करीब तीन सौ एकड़ धान एवं एक सौ आलू का फसल बरबाद हो गया.

मजरा के मुखिया संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पंचायत अंतर्गत करीब दो सौ एकड़ आलू एवं दो सौ एकड़ धान पानी में डूब गया. रहुआ के मुखिया दिनेश राम ने बताया कि पंचायत में दो सौ एकड़ आलू व 250 एकड़ धान का फसल जलमगA हो गया. सतकोदरिया के किसान अरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि उनके पांच एकड़ जमीन का पटुआ गद्दी हरदा के सनखौकी धार में बह गया. उन्होंने बताया कि पंचायत में करीब 250 एकड़ आलू एवं तीन सौ एकड़ धान बरबाद हो गया. गंगेली के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पंचायत में करीब आठ सौ एकड़ आलू एवं दो सौ एकड़ धान पानी में डूब गया. सहरा के किसान लोचन ठाकुर ने बताया कि पंचायत में करीब 150 एकड़ आलू व तीन सौ एकड़ धान फसल नष्ट हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें