12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में नहीं है अन्न का एक दाना

धमदाहा: गत दिनों हुई भीषण बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न बाढ़ से त्रस्त धमदाहा प्रखंड के कुकरौन पश्चिम पंचायत के सैकड़ों लोगों ने अभी तक सरकारी राहत मुहैया नहीं किये जाने से धमदाहा-बड़हारा कोठी मुख्य मार्ग को जबरदस्त रूप से जाम कर दिया. चंदरही पुल पर जाम कर रहे कुकरौन पश्चिम पंचायत के […]

धमदाहा: गत दिनों हुई भीषण बारिश के बाद प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न बाढ़ से त्रस्त धमदाहा प्रखंड के कुकरौन पश्चिम पंचायत के सैकड़ों लोगों ने अभी तक सरकारी राहत मुहैया नहीं किये जाने से धमदाहा-बड़हारा कोठी मुख्य मार्ग को जबरदस्त रूप से जाम कर दिया. चंदरही पुल पर जाम कर रहे कुकरौन पश्चिम पंचायत के खनवा गमराहा, संकरी गांव के लोगों ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान से तबाही के तीन दिन बीत जाने के बावजूद उनलोगों को किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं पहुंचायी गयी है. तीन दिनों से लगातार त्रस्त लोगों ने आक्रोशित होकर धमदाहा बड़हारा कोठी मुख्य मार्ग को अहले सुबह लगभग आठ बजे लगभग चार पांच सौ की संख्या में पहुंच कर जाम कर दिया. जाम कर रहे अजरुन यादव, लगनी देवी, श्यामदेव ऋषि, जलिया देवी, शालिग्राम ऋषि, सीता देवी, पूना देवी, प्रधान किस्कू, अनीता भरांडी आदि ने बताया कि तीन दिनों से घर में खाने के लिए भी लाले पड़े हुए हैं. और प्रशासन द्वारा हमलोगों की कोई सुधी नहीं ली जा रही है. जाम के वजह से लगभग समूचा दिन आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. जाम कर रहे लोगों ने पंचायत के मुखिया को भी जाम स्थल पर घेरे रखा. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि मुखिया द्वारा एसडीओ, बीडीओ से बार बार बात करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जाम कर रहे सैकड़ों महिलाओं ने पैदल चलने वाले लोगों को भी जाने से रोक रखा था. सभी लोगों ने बताया कि गांव का संपर्क चारों तरफ से पूर्णत: टूट चुका है.

विधायक को लौटना पड़ा

क्षेत्रीय दौरा के क्रम में बड़हारा जा रही रुपौली विधायक बीमा भारती को भी जाम के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा. विधायक श्रीमती भारती द्वारा जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने पर भी जाम कर रहे लोग नहीं माने काफी देर समझाने के बाद भी बात नहीं मानने पर विधायक श्रीमती भारती वापस धमदाहा की तरफ लौट गये.

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

दिन भर जाम की वजह से छोटे वाहन चालकों के साथ साथ राहगीरों द्वारा वैकल्पिक मार्ग होकर जाने आने का तरीका अपनाया गया था. धमदाहा से बड़हारा की ओर जाने वाली प्राय: सभी छोटी बड़ी गाड़ियां शंकर चौक से चंदरही नीरपुर, कसमरा के रास्ते जाने आने का काम किया जा रहा था.

देर शाम टूटा जाम

सुबह आठ बजे से जाम कर रहे लोगों को देर संध्या लगभग चार बजे धमदाहा बीडीओ राकेश कुमार, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी मुकेश कुमार, बड़हारा सीओ अरविंद कुमार, बड़हारा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, ठाढ़ी राजो मुखिया पति बीहार कुमार, समाजसेवी उग्रनारायण मेहता के द्वारा समझाने के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हुए. लोगों ने बताया कि अगर सही समय पर राहत मुहैया नहीं कराया गया तो फिर से उग्र आंदोलन किया जायेगा. समूचे दिन जाम की वजह से अपने दैनिक कार्य से अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय जा रहे लोग परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें