पूर्णिया:नगर निगम और निगम के अधिकारियों की मंशा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. चित्रवाणी रोड स्थित न्यू उत्सव दुकान से भट्ठा काली बाड़ी तक बनने वाले नाला का सर्वे किये बगैर आठ लाख का प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया.
लेकिन नाला अतिक्रमित है. करीब 150 से 200 फीट नाला पर भवन व होटल के निर्माण के कारण करीब पांच सौ परिवारों का जीना दूभर हो गया है.
उनके घर की जलनिकासी बाधित है. हालांकि इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद सरिता राय ने जन आवेदन नगर आयुक्त को सौंपा था. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को अतिक्रमित नाला को मुक्त कराने का आदेश 13 अगस्त को दिया. लेकिन अब तक कार्रवाई सिफर है.