वह शांतिनगर स्थित इंद्र किशोर झा के यहां किराया पर रहता है. कुछ दिन पूर्व वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अपने भाई के पास आया था.
बताया जाता है कि शाम समय अज्ञात दो लड़का आकर पूछा कि रूम खाली है. गौतम एक खाली रूम दिखाने लगा. इतने में दोनों लड़का मिल कर गौतम का गला दबा कर ब्लेड से सिर और हाथ में चीरा लगा दिया. गला दबाने से गौतम बेहोश हो गया. होश आने पर देखा कि उसके भाई के बक्सा का ताला टूटा हुआ है. गौतम के भाई रणधीर ने बताया कि उसका कुछ जेवर और नकदी गायब है. रणधीर ने बताया कि इस घटना की सूचना मधुबनी टीओपी को दी जा रही है.